सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.34 फीसदी या 280.95 अंकों की गिरावट के साथ 20,715.58 पर रहा।

फाइल फोटो

देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह एक फीसदी से अधिक गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.34 फीसदी या 280.95 अंकों की गिरावट के साथ 20,715.58 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.46 फीसदी या 91.50 अंकों की गिरावट के साथ 6,168.40 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। विप्रो (5.19 फीसदी), सेसा स्टरलाइट (5.15 फीसदी), इंफोसिस (1.42 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.18 फीसदी) और आईटीसी (1.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (9.63 फीसदी), जिंदल स्टील (8.39 फीसदी), एनटीपीसी (7.62 फीसदी), एसबीआई (6.35 फीसदी) और टाटा मोटर्स (5.31 फीसदी)।

आलोच्य अवधि में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी एक फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 1.35 फीसदी या 86.48 अंकों की तेजी के साथ 6,302.50 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप 1.52 फीसदी या 94.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,131.12 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह इस आशंका में बाजार में गिरावट आई कि अमेरिकी फेडरेल रिजर्व अब कभी भी हर महीने 85 अरब डॉलर की बांड खरीदारी कार्यक्रम को समाप्त करने की दिशा में बढ़ सकता है। फेड के इस कार्यक्रम के कारण भारत सहित एशिया की कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में तरलता बनी हुई है और इसके बंद हो जाने की स्थिति में इन बाजारों में जबरदस्त बिकवाली का अनुमान है, जिससे बाजार में तेज गिरावट दर्ज हो सकती है।

इधर, घरेलू स्तर पर उपभोक्ता महंगाई दर के बढ़ने के कारण 18 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुख्य नीतिगत दरों को बढ़ाने की संभावना ने भी बाजार पर नकारात्मक असर डाला।

सोमवार को सेंसेक्स 21,326.42 की ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ। इसके अलावा सेंसेक्स ने 21,483.74 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को भी छुआ।

गुरुवार 12 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 11.24 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 10.17 फीसदी थी।

गुरुवार 12 दिसंबर को ही जारी आंकड़े के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अक्टूबर में 1.8 फीसदी गिरावट रही। इसमें सितंबर में दो फीसदी तेजी रही थी। विनिर्माण क्षेत्र और खनन क्षेत्र में क्रमश: दो फीसदी और 3.5 फीसदी गिरावट का अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट में प्रमुख योगदान रहा।

बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात नवंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर जहां 21.04 फीसदी अधिक रहा, वहीं आयात 4.37 फीसदी कम हुआ। नवंबर 2013 में 1,54,160.39 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ। आयात इस अवधि में 2,11,907.66 करोड़ रुपये मूल्य का हुआ। व्यापार घाटा नवंबर महीने में 57,747.27 करोड़ रुपये का हुआ, जो एक साल पहले नवंबर में 94,231.18 करोड़ रुपये का था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश