साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स, निफ्टी दो फीसदी, पूंजीगत वस्तु छह फीसदी लुढ़के

सेंसेक्स गत सप्ताह 1.96 फीसदी या 374.68 अंकों की गिरावट के साथ 18,789.34 पर बंद हुआ। निफ्टी इसी अवधि में 1.98 फीसदी या 112.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,565.65 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब दो फीसदी तक गिरावट रही और पूंजीगत वस्तु में छह फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.96 फीसदी या 374.68 अंकों की गिरावट के साथ 18,789.34 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 1.98 फीसदी या 112.25 अंकों की गिरावट के साथ 5,565.65 पर बंद हुआ। शेयर बाजार शुक्रवार को ईद के मौके पर बंद रहा और गुरुवार को सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन रहा। गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही।

जिंदल स्टील (10.97 फीसदी), टाटा स्टील (7.98 फीसदी), एनटीपीसी (5.73 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (5.53 फीसदी) और कोल इंडिया (5.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे भेल (21.32 फीसदी), सन फार्मा (8.64 फीसदी), टाटा पावर (7.88 फीसदी), एचडीएफसी (7.73 फीसदी) और बजाज ऑटो (6.94 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप में गत सप्ताह गिरावट रही, जबकि स्मॉलकैप में तेजी रही। मिडकैप 0.37 फीसदी या 19.90 अंकों की गिरावट के साथ सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 5,409.14 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 1.09 फीसदी या 56.22 अंकों की तेजी बनाकर 5,234.25 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों धातु (5.31 फीसदी), रियल्टी (2.97 फीसदी) और सार्वजनिक कंपनियां (1.09 फीसदी) में तेजी रही।

गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (6.11 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.79 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (2.29 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.12 फीसदी) और बैंकिंग (1.90 फीसदी)। गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने लोकसभा में कहा कि मौजूदा कारोबारी साल के पहले दो महीने में देश में 21,596.38 करोड़ रुपये (3.95 अरब डॉलर) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया। जो साल-दर-साल आधार पर 24.21 फीसदी अधिक है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की अप्रैल-मई अवधि में देश में 3.18 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ था।

मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम गोविंद राजन को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का अगला गवर्नर नियुक्त कर दिया गया। 50-वर्षीय राजन 5 सितंबर को पदभार संभालेंगे और इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी होंगे।

बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा कि उसने मौजूदा कारोबारी साल के लिए निर्यात लक्ष्य घटाकर 325 अरब डॉलर कर दिया है। इससे पहले 500 अरब डॉलर का लक्ष्य रखा गया था। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, "2013-14 के लिए वस्तु व्यापार क्षेत्र में वाणिज्य विभाग द्वारा तय किया गया निर्यात लक्ष्य 325 अरब डॉलर है।"

गुरुवार को राज्यसभा ने लंबे समय से प्रतीक्षित नए कंपनी विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले इसे लोकसभा में परित कर दिया गया है। विधेयक में अनुपालन, पारदर्शिता को बढ़ाने, स्वनियमन को बढ़ावा देने और कारपोरेट समाजिक दायित्व को बाध्यकारी बनाए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा इसमें कर्मचारियों और छोटे निवेशकों के हितों की सुरक्षा का भी प्रावधान है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े