थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर 2.17% पर आई

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर 2.17 प्रतिशत पर आ गई. इससे पिछले माह अप्रैल में यह 3.85 प्रतिशत थी.

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर 2.17 प्रतिशत पर आ गई- प्रतीकात्मक फोटो

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर पिछले पांच माह के निचले स्तर 2.17 प्रतिशत पर आ गई. मुख्यतौर पर सब्जियों के दाम घटने से मुद्रास्फीति में यह गिरावट आई है. इससे पहले दिसंबर में थोक मुद्रास्फीति 2.10 प्रतिशत रही थी. एक माह पहले अप्रैल में यह 3.85 प्रतिशत पर और एक साल पहले मई में यह शून्य से नीचे 0.9 प्रतिशत पर रही थी.

आलोच्य माह के दौरान दलहनों और अनाज के दाम में वृद्धि धीमी रही. थोक मूल्य सूचकांक के ये आंकड़े 2011-12 आधार वर्ष पर आधारित हैं. इन आंकड़ों को पिछले महीने ही नये आधार वर्ष के अनुरूप किया गया है. इससे पहले आधार वर्ष 2004-05 था. अर्थव्यवस्था की स्थिति को अधिक बेहतर तरीके से सामने रखने के लिये आधार वर्ष में बदलाव किया जाता है. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट खुदरा मुद्रास्फीति में आई गिरावट के साथ ही आई है. खुदरा मुद्रास्फीति भी मई माह में कई सालों के निम्नस्तर 2.18 प्रतिशत पर आ गई. मुद्रास्फीति का रिकॉर्ड स्तर पर कम होना कई मायनों में महत्वपूर्ण है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 अरविंद केजरीवाल जेल से निकले, सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए दी है अंतरिम जमानत
3 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित