सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी का सिलिसला बरकरार है. MCX पर सोने के जून वायदा ने 72678 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, कॉमेक्स पर सोना 2,412 डॉलर प्रति आउंस के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. सोने की कीमतों में लगातार दो महीने से चली आ रही तेजी के बीच, अप्रैल में अबतक सोना 7% से ज्यादा मजबूत हो चुका है.
सोना नए शिखर पर
घरेलू बाजार में MCX का गोल्ड वायदा इंट्राडे में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी के साथ 72,678 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया. फिलहाल सोना 900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी के साथ 72,560 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी में रिकॉर्ड तेजी है. चांदी मई वायदा पहली बार 84,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर निकल गया है.
MCX पर सोने का जून वायदा 72,678 रुपये/10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर
MCX पर चांदी का मई वायदा पहली बार 84,000 रुपये/किलो के पार
MCX पर चांदी मई वायदा ने 84,145 रुपये/किलो का नया रिकॉर्ड बनाया
अप्रैल में सोना वायदा अबतक 7% से ज्यादा मजबूत हुआ
कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,412 प्रति आउंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
सोने की कीमतों में तेजी क्यों आई
बुधवार को अमेरिका की रिटेल महंगाई दर के आंकड़े आए, मार्च में अमेरिकी रिटेल महंगाई दर 0.4% बढ़ी, जो कि बाजार की उम्मीदों से कहीं ज्यादा रही. ऐसे में अब जून में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी कम हो गई है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. इसलिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोनें की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) में उम्मीद से कम बढ़ोतरी हुई है. इसका असर भी सोने को सपोर्ट कर रहा है.
US PPI के आंकड़े बाजार के अनुमान से कम रहे हैं
US CPI के आंकड़े बाजार के अनुमान से ज्यादा रहे
अमेरिका में ब्याज दरें जल्द कम होने की उम्मीद को झटका
US में जून में दरें घटने की उम्मीद कम, अब सितंबर पर टिकी निगाहें
मजे की बात ये है कि दुनिया भर की करेंसीज के मुकाबले डॉलर में मजबूती देखने को मिली है, ये 105 तक पहुंच गया है और बॉन्ड यील्ड भी बढ़ी है, बावजूद इसके सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.