Gold-Silver Price: रिकॉर्ड ऊंचाई से 1800 रुपये सस्ता हुआ सोना, फेड की पॉलिसी से पहले दायरे में कारोबार

कल यानी 21 मार्च की रिकॉर्ड ऊंचाई से तुलना करें तो MCX सोना करीब 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम कमजोर हुआ है

Source: Canva

Gold-Silver Price: सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों (Gold Prices Today) में एक बार फिर नरमी शुरू हो गई है. मेटल्स के लिए अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद MCX पर सोना गिरावट के साथ खुला,

रिकॉर्ड हाई से 1800 रुपये सस्ता हुआ सोना

फेड की पॉलिसी से पहले निवेशकों ने ऊंचाई से इसमें आज मुनाफावसूली की. हालांकि दोपहर बाद इसमें हल्की खरीदारी भी देखने को मिली.

MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज 280 रुपये प्रति 10 ग्राम की एक छोटी सी रेंज में कारोबार करता दिखा. फिलहाल शाम को 6 बजे सोने का अप्रैल वायदा 21 रुपये की मामूली सी बढ़त के साथ 58600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

सोमवार को सोने ने 60455 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि उस बीते दो दिनों से सोने की कीमते काफी कम हुई हैं.

रिकॉर्ड ऊंचाई से 1800 रुपये फिसला सोना

सोमवार यानी 20 मार्च को MCX पर सोने ने 60455 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई को छुआ था, मंगलवार को सोना 1876 रुपये टूटकर 58579 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अगर आज के भाव पर देखें तो सोना रिकॉर्ड हाई से 1850 रुपये कमजोर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

आज फेड की बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट में भी सोने के भाव बिल्कुल सुस्त हैं. ट्रेडर्स को फेड की पॉलिसी रेट ऐलानों और आउटलुक पर कमेंट्री का इंतजार है. मंगलवार को 2% तक टूटने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना वायदा आज शाम 6 बजे तक बिल्कुल फ्लैट 1,941.65 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि सोमवार अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना वायदा 2000 डॉलर प्रति आउंस के पार चला गया था.

चांदी का क्या हाल है?
चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिला है. MCX पर चांदी वायदा शाम 6 बजे करीब 100 रुपये की मजबूती के साथ 68500 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था. चांदी में भी आज 500 रुपये प्रति किलो की रेंज में ही कारोबार हुआ.

बुलियन मार्केट का हाल

एक नजर बुलियन मार्केट्स में सोने की कीमतों पर भी डाल लेते हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन IBJA की वेबसाइट के मुताबिक फाइन गोल्ड का रेट आज 58637 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का रेट 57230 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

1 साल में 8500 रुपये महंगा

सोने की कीमतों में पिछले साल से ही तेजी दिखनी शुरू हो गई थी, जब यूक्रेन और रूस के बीच जंग की शुरुआत हुई. सोना मार्च 2022 में 51,500 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा था, सोमवार को भाव 60,000 के ऊपर चले गए. यानी सिर्फ एक साल में ही सोना 8500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका है.

जरूर पढ़ें
1 Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े, कहां तक जाएंगी कीमतें, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
2 MCX Gold Silver rates today: सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ी; क्या है इस तेजी की वजह?
3 Gold Silver Rate Today: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी पहली बार 84,000 रुपये के पार
4 Gold Price at New High: नई ऊंचाई पर सोने के दाम! पहली बार 71,000 रुपये के पार, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?