WazirX की पैरेंट कंपनी Zettai यूजर्स के पैसे को वापस करने के लिए पूंजी जुटाने में लग गई है. कंपनी कैपिटल सपोर्ट के लिए कई व्हाइट नाइट यानी बड़े इन्वेस्टर्स से बातचीत कर रही है. दरअसल, 18 जुलाई को WazirX का क्रिप्टो एक्सचेंज हैक हो गया था, जिसके बाद कुल 234.9 मिलियन डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपये) की चोरी की बात सामने आई थी.
कंपनी का अनुमान है कि रीस्ट्रक्चरिंग होने में कम से कम छह महीने लग सकते हैं. इससे पहले 23 अगस्त को WazirX ने कोर्ट से अपील में कहा था कि कंपनी की सहमति के बिना कोई भी कानूनी कार्रवाई शुरू ना की जाए.
Zettai ने सिंगापुर की एक कोर्ट में मोरेटोरियम की अपील दायर की थी. यानी कंपनी ने मामले को सुलझाने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. कंपनी की तरफ से कोर्ट में दायर शपथ पत्र से मामले से जुड़ी जानकारी सामने आयी थी.
सिंगापुर की अदालत इस बात पर क्रेडिटर्स की राय लेगी कि मोरेटोरियम (समय) दिया जाना चाहिए या नहीं. WazirX के प्रवक्ता ने कहा कि WazirX मोरेटोरियम का समर्थन करना सभी क्रेडिटर्स के हित में है. हम क्रेडिटर्स से अनुरोध करते हैं कि वे अपना समर्थन करें.
55% फंड यूजर्स को वापस किया जाएगा
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि WazirX की प्रायोरिटी यूजर्स को फियट (Fiat) के माध्यम से नहीं बल्कि क्रिप्टो के माध्यम से प्रो-राटा मैनर में टोकन एसेट्स देना है. उन्होंने कहा कि रीस्ट्रक्चरिंग के लिए लागत के रूप में लगभग 45% फंड की आवश्यकता होगी. केवल 55% फंड यूजर्स को वापस किया जाएगा. हम एडिशनल फंड के लिए निवेशकों से लगातार चर्चा कर रहे हैं.
19 जुलाई को FIR दर्ज
WazirX ने ये भी स्पष्ट किया कि घटना के एक दिन बाद 19 जुलाई को FIR दर्ज की गई थी. फाउंडर और CEO निश्चल शेट्टी ने कहा कि लॉ-एनफोर्समेंट की आंतरिक प्रक्रियाएं हैं और FIR दर्ज होने में कुछ समय लगता है. हमने इंडस्ट्री की सबसे बेहतर प्रैक्टिस का पालन किया, कोल्ड वॉलेट बनाए रखा, हॉट वॉलेट को छोटा रखा और सुनिश्चित किया कि वे सुरक्षित रहें. लेकिन ये एक नए तरह का हमला था.
कंपनी के CEO निश्चल शेट्टी ने कहा कि, ब्लाइंड साइनिंग सबसे बड़ी सीख है. ये आज की एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है. यहां तक कि कुछ सप्ताह पहले लेजर ने इसके लिए एक अपडेट जारी किया था. स्पष्ट साइन ही आगे बढ़ने के लिए सबसे बड़ा बचाव है. हमारी स्क्रीन ने हमें कुछ दिखाया और हमने कुछ पर साइन किए. हमें नहीं पता कि लिमिनल की ओर से क्या हुआ है.
शेट्टी ने कहा कि कंपनी यूजर्स को फंड निकालने की सलाह दे रही है. हम लोगों को फंड निकालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. जब हम फिर से शुरू करेंगे, तो आप वापस आ सकते हैं.
पूंजी जुटाना आसान काम नहीं
हालांकि, बाइनेंस के साथ लंबे समय से चल रहे स्वामित्व विवाद को देखते हुए WazirX के लिए पूंजी जुटाना कोई आसान काम नहीं होगा. शेट्टी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि WazirX केवल इक्विटी के लिए कैपिटल का ट्रेड नहीं कर सकता.