RBI के फैसले से क्या है बाजार को उम्मीद, किन सेक्टर में दिखेगा जोश, जानिए मनीष डांगी की राय

मार्केट एक्सपर्ट मनीष डांगी का मानना है कि RBI ब्याज दरों में तभी कटौती करता है जब इकोनॉमी में स्लोडाउन नजर आता है, लेकिन फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं मिल रहे.

Source: Canva

जहां कुछ समय पहले ग्लोबल स्तर पर बाजार में मंदी का माहौल था, वहीं भारतीय बाजारों ने स्थिरता बनाए रखी और अब तेजी के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इस तेजी के पीछे क्या है वजह और RBI ब्याज दरों पर जो फैसला लेने वाला है, बाजार को उससे क्या उम्मीदें हैं, इन सभी सवालों के जवाबों के लिए BQ Prime हिंदी ने खास बातचीत की मार्केट एक्सपर्ट और मैक्रो मोजैक इन्वेस्टिंग एंड रिसर्च के फाउंडर मनीष डांगी से.

मनीष डांगी का कहना है कि बाजार को पॉलिसी सेट-अप और अर्निंग्स से सहारा मिलता है. साथ ही महंगाई में कमी और मैक्रो-इकोनॉमी में आया सुधार भी मार्केट में आई तेजी की वजह रहा. अर्निंग्स में भी ओवरऑल पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है, जो बाजार के लिए सपोर्ट का एक और फैक्टर है.

RBI मॉनिटरी पॉलिसी में ब्याज दरों पर होने वाले फैसले पर मनीष डांगी का मानना है कि RBI इस बार इंटरेस्ट रेट पर 'पॉज' जारी रख सकता है. हालांकि उन्हें नहीं लगता है कि आने वाले कुछ समय तक दरों में कोई कटौती होगी.

Also Read: दाल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला! तूर, उड़द और मसूर की पूरी उपज बेच सकेंगे किसान

बाजार के फायदेमंद सेक्टर पर मनीष का मानना है कि ऑटो सेक्टर में अच्छी तेजी दिख रही है. उनका कहना है कि भले ही अभी 2-व्हीलर सेगमेंट में बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं दिख रही, लेकिन 12-13 महीने में 2-व्हीलर की डिमांड भी बेहतर होगी.

VIDEO: मनीष डांगी के साथ पूरा इंटरव्यू यहां देखें-

जरूर पढ़ें
1 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच
2 बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें
3 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
4 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 Market Closing: RBI मॉनेटरी पॉलिसी से भी बाजार में नहीं आया जोश, दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार