फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI में DRHP (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर दिया है. कंपनी IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस IPO में नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल भी होगा.
IPO की डिटेल
कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,500 करोड़ रुपये की वैल्यू के नए शेयर जारी करेगी. कंपनी का प्रोमोटर HDFC बैंक इस सब्सिडियरी कंपनी में 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा. कंपनी को अभी ऑफर प्राइस, प्राइस बैंड, मिनिमम बिड साइज के बारे में निर्णय लेना बाकी है और लीड बुक रनिंग मैनेजरों के परामर्श से इनको तय किया जाएगा.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में HDFC बैंक की 94.6% हिस्सेदारी है. इस महीने की शुरुआत में HDFC बैंक ने कहा था कि IPO के जरिए पैसे जुटाने के बाद, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज इसकी सहायक कंपनी बनी रहेगी.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO लेकर आ रही है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का आदेश है कि बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशिल सर्विसेज (NBFCs) कंपनियों को वित्त वर्ष 2025 तक एक्सचेंजों पर लिस्ट होना जरूरी है.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO के जरिए जुटाए गई रकम का इस्तेमाल कई कामों में किया जाएगा. DRHP में कंपनी ने बताया है कि ज्यादातर रकम का इस्तेमाल उसके टियर I कैपिटल बेस को बढ़ाने में, भविष्य की पैसों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कारोबार बढ़ने पर आगे लोन देने पर किया जाएगा.
इसके लीड रनिंग मैनेजर की लिस्ट में जे एम फाइनेंशियल, BNP पारिबा, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, नोमुरा फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और UBS सिक्योरिटीज इंडिया शामिल हैं