फर्स्टक्राई IPO की ठंडी रही शुरुआत, पहले दिन सिर्फ 10% भरा

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹440-465 प्रति शेयर रखा है. अपर प्राइस बैंड पर ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की 24,300 करोड़ रुपये या $2.9 बिलियन बनती है.

Source: Company website

फर्स्टक्राई का IPO खुल गया है. इस पब्लिक इश्यू से कंपनी 4,193.7 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 1,666 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. शुरूआती पेपरवर्क के बाद नए इश्यू का आकार 1,816 करोड़ रुपये से घटाकर 1,666 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

32 शेयरों के लॉट साइज पर रिटेल निवेशक को इस IPO में निवेश के लिए 14,880 रुपये लगाने होंगे. शेयर्स का अलॉटमेंट 9 अगस्त तक होने की संभावना है और 13 अगस्त तक कंपनी BSE और NSE में लिस्ट हो जाएगी.

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस: जानिए IPO के बारे में सब कुछ

  • कब से कब तक - 6 से 8 अगस्त

  • प्राइस बैंड - ₹440-465 प्रति शेयर

  • लॉट साइज - 32 शेयर

  • जुटाएगी - ₹4,193.7

  • फ्रेश इश्यू - ₹1,666 करोड़

  • OFS - 5.44 करोड़ शेयर

अपर प्राइस बैंड पर ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की 24,300 करोड़ रुपये या $2.9 बिलियन बनती है. आखिरी फंडिंग में कंपनी ने $3.3 बिलियन के वैल्यूएशन पर पैसे जुटाए थे, यानी कंपनी का IPO टॉप वैल्यूशन से 10% डिस्काउंट पर आ रहा है.

फर्स्टक्राई की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है. कारोबारी साल 2024 में कंपनी की 6,480 करोड़ रुपये की आय रही.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

• कंपनी नया ब्रैंड "बेबीहग" का विस्तार करेगी, इसके लिए नए आधुनिक स्टोर खोलना और गोदाम बनाने पर निवेश.

• आधुनिक स्टोरों के लिए एक्सपेंडिचर ऑन लीज पर खर्च होगा.

• फर्स्टक्राई ब्रैंड और कंपनी के दूसरे घरेलू ब्रैंड्स के नए आधुनिक स्टोर खोलने के लिए इसकी सब्सिडियरी कंपनी, डिजिटल ऐज में निवेश.

• सब्सिडियरी कंपनी फर्स्टक्राई ट्रेडिंग के आधुनिक स्टोर खोलने और विदेश में विस्तार के लिए पैसा खर्च होगा.

• सब्सिडियरी कंपनी ग्लोब्लबीज ब्रांड्स में ज्यादा हिस्सेदारी के लिए भी फंड्स का इस्तेमाल होगा.

• सेल्स और मार्केटिंग के लिए.

क्या करती है कंपनी ?

फर्स्टक्राई बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट बेचने वाली एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है. 2010 में सुपम माहेश्वरी और अमिताव साहा ने मिलकर इस कंपनी की शुरूआत की थी. इनके प्रॉडक्ट्स में बच्चों के डायपर, कपड़े, खिलौने, जूते, फीड, नर्सरी और स्किन केयर के सामान शामिल हैं. आज देश के करोड़ों पेरेंट्स ने अपने बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनी पर भरोसा करते हैं.

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल हालत ?

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने बीते कुछ सालों में बेहतरीन ग्रोथ दिखाई है. FY21 में जहां कंपनी ने ₹1603 करोड़ बिक्री की, तो वहीं FY23 तक ये आंकड़ा ₹5,633 करोड़ पर था. दिसंबर 2023 तक 9 महीने में मुनाफे के बावजूद कंपनी का EBITDA थोड़ा हिला. फिर भी थोड़े सुधार के साथ कंपनी का EBITDA ₹37 करोड़ रहा और EBITDA मार्जन 0.80% रहा.

क्या हैं कंपनी के डर ?

1.  ऑपरेशनल और फाइनेंशियल – कंपनी के भविष्य के प्लान पर ऑडिटर और लैंडर्स के प्रतिबंधों के कारण कुछ दिक्कत आ सकती है.

2.  रेगुलेटरी और कंप्लायंस-  कंपनी एक्ट 2013 के तहत पिछले नॉन-कंप्लायंस ऑपरेशन से कंपनी की इमेज प्रभावित हो सकती है.

Also Read: Bangladesh Crisis: ढाका के लिए एयर इंडिया, विस्‍तारा और इंडिगो की सभी उड़ानें कै‍ंसिल