फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की बाजार में अच्छी एंट्री, 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, आखिरी दिन तक ये 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

फर्स्टक्राई (FirstCry) की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions Ltd.) की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है. NSE पर ये 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुई है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. इसका इश्यू प्रााइस 465 रुपये था.

IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, आखिरी दिन तक ये 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. IPO में 3.58 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे, जिसकी कुल वैल्यू 1,666 करोड़ रुपये और 5.44 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल था, जिसकी कुल वैल्यू 2,527.7 करोड़ रुपये थी.

फर्स्टक्राई का IPO खुल गया है. इस पब्लिक इश्यू से कंपनी 4,193.7 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 1,666 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है. शुरूआती पेपरवर्क के बाद नए इश्यू का आकार 1,816 करोड़ रुपये से घटाकर 1,666 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

फर्स्टक्राई की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है. कारोबारी साल 2024 में कंपनी की 6,480 करोड़ रुपये की आय रही.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

  • कंपनी नया ब्रैंड "बेबीहग" का विस्तार करेगी, इसके लिए नए आधुनिक स्टोर खोलना और गोदाम बनाने पर निवेश.

  • आधुनिक स्टोरों के लिए एक्सपेंडिचर ऑन लीज पर खर्च होगा.

  • फर्स्टक्राई ब्रैंड और कंपनी के दूसरे घरेलू ब्रैंड्स के नए आधुनिक स्टोर खोलने के लिए इसकी सब्सिडियरी कंपनी, डिजिटल ऐज में निवेश.

  • सब्सिडियरी कंपनी फर्स्टक्राई ट्रेडिंग के आधुनिक स्टोर खोलने और विदेश में विस्तार के लिए पैसा खर्च होगा.

  • सब्सिडियरी कंपनी ग्लोब्लबीज ब्रांड्स में ज्यादा हिस्सेदारी के लिए भी फंड्स का इस्तेमाल होगा.

  • सेल्स और मार्केटिंग के लिए.

क्या करती है कंपनी ?

फर्स्टक्राई बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट बेचने वाली एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है. 2010 में सुपम माहेश्वरी और अमिताव साहा ने मिलकर इस कंपनी की शुरूआत की थी. इनके प्रॉडक्ट्स में बच्चों के डायपर, कपड़े, खिलौने, जूते, फीड, नर्सरी और स्किन केयर के सामान शामिल हैं. आज देश के करोड़ों पेरेंट्स ने अपने बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनी पर भरोसा करते हैं.