रक्षा उत्पादन रिकॉर्ड 1.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, डिफेंस शेयर्स में जोरदार उछाल

शुक्रवार को डेटा पैटर्न्स के शेयर्स में करीब 7% और कोचीन शिपयार्ड में 5% की तेजी रही. जबकि MTAR टेक्नोलॉजीज और मिश्रा धातु निगम के शेयर्स भी 4% से ज्यादा चढ़े.

Photo: NDTV Profit/Vijay Sartape

शुक्रवार को भी डिफेंस स्टॉक्स में उछाल जारी रहा. सबसे ज्यादा तेजी डेटा पैटर्न्स (इंडिया) और कोचीन शिपयार्ड में रही. बता दें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मार्च 2024 में खत्म हुए वित्त वर्ष में डिफेंस प्रोडक्शन में अब तक की सबसे ज्यादा ग्रोथ का ऐलान किया है. FY24 में रक्षा उत्पादन 1.27 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर रहा.

शुक्रवार को डेटा पैटर्न्स के शेयर्स में करीब 7% और कोचीन शिपयार्ड में 5% की तेजी रही. जबकि MTAR टेक्नोलॉजीज और मिश्रा धातु निगम के शेयर्स भी 4% से ज्यादा चढ़े.

'मेक इन इंडिया' इनीशिएटिव के तहत बड़ी उपलब्धि की घोषणा करते हुए राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि FY23 में 1,08,684 करोड़ रुपये का डिफेंस प्रोडक्शन हुआ था. जबकि FY24 में 1.27 लाख करोड़ रुपये का डिफेंस प्रोडक्शन हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष से 16.8% की बड़ी उछाल है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि सरकार भारत को लीडिंग ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के उद्देश्य से ज्यादा बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

साल दर साल मेक इन इंडिया प्रोग्राम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान बना रहा है. हमारी इंडस्ट्री, जिसमें DPSUs, अन्य PSUs द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए डिफेंस आइटम्स और प्राइवेट इंडस्ट्री भी शामिल है, उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

रक्षा उत्पादन में बढ़ती आत्मनिर्भरता, प्राइवेट सेक्टर की 21% हिस्सेदारी

FY24 में जितना उत्पादन हुआ है, उसमें 79.2% DPSUs/अन्य PSUs का है, जबकि प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी 20.8% है. डेटा से पता चला है कि अगर वैल्यू के हिसाब से देखें तो DPSUs/PSU के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर ने भी डिफेंस प्रोडक्शन में तेज ग्रोथ की है.

इस बीच डिफेंस एक्सपोर्ट ने स्वदेशी प्रोडक्शन की रफ्तार को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है. डिफेंस एक्सपोर्ट 2023-24 में रिकॉर्ड 21,083 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गए. ये बीते वित्त वर्ष से सीधे 32.5% की ग्रोथ है. पिछले वित्त वर्ष में ये 15,920 करोड़ रुपये ही रहा था. बीते 5 वर्ष में डिफेंस प्रोडक्शन करीब 60% तक बढ़ चुका है.

Also Read: 5 जुलाई: HDFC बैंक में बिकवाली बाजार पर पड़ी भारी, मगर रेलवे, डिफेंस सहित PSU शेयरों में तेजी