Top Stock Picks: निफ्टी 50 में सितंबर 2024 की ऊंचाई से करीब 10% की करेक्शन देखने को मिली है. इस बीच गोल्डमैन सैक्स इक्विटी रिसर्च ने कई ऐसे शेयर बताए हैं, जिनमें बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत रिटर्न मिल सकता है.
टॉप पिक्स में HDFC बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प ऑफ इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर शामिल हैं. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी लिस्ट में हैं.
HDFC बैंक
HDFC बैंक ने पिछले तीन महीने और छह महीनों के दौरान निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है. ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि लिक्विडिटी से चिंताओं के आसान होने के बाद बैंक PPOP ग्रोथ में तेजी लाएगी. मुख्य फैक्टर्स में डिपॉजिट्स में मार्केट शेयर का बढ़ना, स्थिर एसेट क्वालिटी और मजबूत लोन ग्रोथ शामिल हैं.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
भारत के पावर ट्रांसमिशन में बड़े कैपेक्स की जरूरत होती है. पावर ग्रिड इस ग्रोथ का बड़ा हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार है. मजबूत कैश जनरेशन और बैलेंस शीट से इस विस्तार को समर्थन मिलेगा. गोल्डमैन सैक्स ने 375 रुपये के 12 मंथ टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग को बरकरार रखा है.
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
कंपनी में बड़ा बदलाव आएगा. प्रीमियम कैटेगरी जैसे लिक्विड वैपराइजर, हेयर कलर, एयर फ्रैशनर्स और लिक्विड डिटरजेंट्स जैसी प्रीमियम कैटेगरी में ग्रोथ की उम्मीद है. कमजोर तीसरी तिमाही जहां वॉल्यूम ग्रोथ फ्लैट रही थी, उसके बावजूद कंपनी ने लगातार मजबूत ग्रोथ दिखाई है.
अदाणी पोर्ट्स & SEZ
FY2025E में 8.5% पोर्ट वॉल्यूम ग्रोथ के बाद FY 2026-2027E में अदाणी पोर्ट्स में अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिलेगी. लॉजिस्टिक्स रेवेन्यू और EBITDA में भी तेज ग्रोथ की उम्मीद है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
M&M के पास प्रीमियमाइजेशन और ग्रामीण खपत का फायदा है. इसमें SUV मार्केट की ग्रोथ का भी असर है. मबजूत प्रोडक्ट पाइपलाइन जिसमें थार रॉक्स और BEVs शामिल हैं, के साथ M&M की कार वॉल्यूम ग्रोथ प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ देगी. इसके अलावा उसके ट्रैक्टर बिजनेस का मार्केट शेयर बढ़ेगा, जिससे अर्निंग्स में इजाफा मिलेगा.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
मुनाफे से जुड़ी चिंताओं और मैक्रो चुनौतियों की वजह से बैंक ने अंडरपरफॉर्म किया है. हालांकि ये शेयर अब बड़े डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे ग्रोथ के लिए अवसर मिलेगा. बैंक की ओर से FY25-27 के दौरान 31% अर्निंग्स ग्रोथ होने की उम्मीद है. इसमें मजबूत लोन ग्रोथ और अच्छे रिटर्न से मदद मिलेगी.
मेक माई ट्रिप
मेक माई ट्रिप ने लगातार 20% से ज्यादा की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. इसमें मजबूत ट्रैवल डिमांड ने मदद की है. कंपनी की मार्केट लीडरशिप और स्केल से मार्जिन और मुनाफे में सुधार आना चाहिए. 30% से ज्यादा की EBITDA ग्रोथ होने का अनुमान है.