भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें

GIFT निफ्टी एकदम फ्लैट है और 24,480 के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान के बाजार निक्केई में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. हालांकि बुधवार यानी आज अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेड है. यूरोपीय बाजारों में मंगलवार को 05%-1.5% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. कच्चा तेल का उबाल ठंडा पड़ रहा है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के नीचे है, हालांकि डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के ऊपर आ गया है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार पांचवें दिन भारतीय बाजार में खरीदारी की है, मंगलवार को 314.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. घरेलू निवेशकों ने मंगलवार को 1,416.5 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, ये लगातार दूसरा दिन है जब घरेलू निवेशकों ने खरीदारी की है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में फिर नए रिकॉर्ड बने, S&P500 और नैस्डेक दोनों ने ही रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. S&P 500 लगातार पांचवे सेशन में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. S&P500 ने 5,590.75 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. नैस्डेक 27 अंकों की बढ़त के साथ 18,430.56 पर बंद हुआ, इंट्राडे में इसने 18,511.89 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, हालांकि डाओ जोंस 350 अंकों की रेंज में कारोबार करने के बाद 53 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों को अब कल आने वाले महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार है.

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को दिन जेरोम पॉवेल के नाम रहा. अमेरिकी संसद में उनके भाषण की ही चर्चा रही, हालांकि उन्होंने अपने भाषण में वही बातें दोहराईं जो वो पहले भी कहते रहे हैं, सिवाय एक बात को छोड़कर.

उन्होंने कहा कि पॉलिसी ढील में बहुत देरी करने या बहुत कम घटाने से आर्थिक गतिविधि और रोजगार दोनों ही अनावश्यक रूप से कमजोर हो सकते हैं. यानी पॉवेल ये मान रहे हैं कि उनकी पॉलिसी सख्ती से इकोनॉमी में स्लोडाउन आ रहा है.

पॉवेल ने कहा कि आने वाले महीनों में "अच्छा डेटा" ब्याज दर की संभावनाओं को बढ़ावा देगा, और दरों को बहुत लंबे समय तक ऊंचा रखने के जोखिम का भी जिक्र किया. पॉवेल के इस बयान के बाद एनालिस्ट ये तय मान रहे हैं कि सितंबर में फेड दरों में कटौती की शुरुआत कर देगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी एकदम फ्लैट है और 24,480 के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान के बाजार निक्केई में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, शुरुआत में निक्केई में 150 अंकों की तेजी दिख रही थी, लेकिन ये सारी बढ़त गंवाकर अब निक्केई निगेटिव हो गया है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गई हैं. तीन दिनों से गिर रहा बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फिलहाल 84.55 डॉलर प्रति बैरल पर एकदम फ्लैट है, WTI क्रूड भी 82 डॉलर के नीचे 81.40 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोने और चांदी में तेजी जारी है, सोने का अगस्त वायदा 7 डॉलर की मजबूती के साथ 2,374.55 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा 31.185 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Mahindra and Mahindra: कंपनी ने XUV700 SUV के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों में लगभग 1 लाख रुपये की कटौती की है. ये डिस्काउंट सिर्फ चार महीने के लिए है.

  • RVNL: कंपनी दक्षिणपूर्वी रेलवे से 203 करोड़ रुपये के रेलवे कॉन्ट्रैक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. MENA क्षेत्र और यूरोपीय देशों में रेल-बेस्ड काम के लिए टाटवीर मध्य पूर्व और अफ्रीका के साथ एक समझौता किया है. नागपुर में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 187 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भी मिला.

  • Adani Power: कंपनी की इकाई महान एनर्जेन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 500 MW के लिए 20 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट किया है. समझौते के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महान एनर्जी की 600 MW थर्मल पावर इकाइयों में से एक में 26% हिस्सेदारी हासिल की.

  • Havells India: कंपनी अलवर प्लांट में केबल की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी मार्च 2026 तक 41.2 लाख किलोमीटर सालाना क्षमता जोड़ने के लिए 375 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना बना रही है.

  • Adani Ports: कंपनी को 30 साल की रियायती अवधि के साथ गुजरात के दीनदयाल पोर्ट पर बर्थ नंबर 13 के विकास और संचालन के लिए लेटर ऑफ इंटेट मिला है.