भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 20-25 अंकों बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 25,150 के ऊपर है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है

Source: Canva

लगातार 6 सेशन की गिरावट के बाद भारतीय बाजारों में मंगलवार को रैली देखने को मिली, जिससे बाजारों का कॉन्फिडेंस वापस लौटा है. आज भारतीय बाजारों के लिए कई सारे ट्रिगर्स हैं. ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं.

अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए, आज सुबह खुले एशियाई बाजारों की मिली जुली शुरुआत हुई है. तेजी पर सवार चीन के बाजारों में भारी गिरावट है. डॉलर इंडेक्स 102.49 के स्तर पर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4% के पार बनी हुई है.

सबसे बड़ी उठापटक कमोडिटी में देखने को मिल रही है. जहां कच्चा तेल 78 डॉलर के नीचे फिसल गया है, सोने और चांदी की कीमतों में भी नरमी आई है.

हालांकि भारतीय बाजारों के लिए मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के ऐलान आज सबसे बड़ा ट्रिगर होंगे. माना ये जा रहा है कि इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन रिजर्व बैंक गवर्नर की कमेंट्री पर सबकी नजरें होंगी.

अमेरिकी बाजारों का हाल

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. डाओ जोंस 126 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ. टेक शेयरों में खरीदारी के दम पर नैस्डैक में 159 अंकों या 1.45% की दमदार तेजी देखने को मिली. S&P 500 भी करीब 1% की मजबूती के साथ बंद हुआ. अमेरिकी बाजारों के लिए अगला ट्रिगर आज आने वाले फेड मिनट्स पर है, साथ ही कल अमेरिकी बाजारों के महंगाई के आकड़े आएंगे. इसके साथ साथ तीसरी तिमाही के नतीजे आना भी शुरू हो जाएंगे. अमेरिका के '7 मैगनीफिसेंट टेक स्टॉक्स' में मंगलवार को अच्छी तेजी रही. एप्पल, टेस्ला, मेटा में 1% से ज्यादा मजबूती देखने को मिली.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 20-25 अंकों बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 25,150 के ऊपर है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई करीब 300 अंकों के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है, लेकिन चीन के बाजारों से निवेशकों का मोह भंग हो गया लगता है. बीते कुछ सत्रों में ही 20% से ज्यादा की रैली दिखा चुका चीन का बाजार आज करीब 4% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग लाल निशान में खुला था, फिलहाल ये एक बेहद सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5% कमजोर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

जियोपॉलिटकल तनाव कम होने की वजह से कच्चा तेल फिसल गया है. खबरें है कि हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच सीजफायर हो सकता है. इससे ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 4% तक टूट गया और 77 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया. हालांकि आज सुबह ब्रेंट क्रूड में हल्का सा सुधार दिख रहा है. फिलहाल ये 77.25 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

WTI क्रूड में बिल्कुल फ्लैट ट्रेड है, ये 73.56 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. सोने और चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना वायदा मंगलवार को करीब 30 डॉलर की बड़ी गिरावट देखने को मिली. फिलहाल सोना 2,636 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा भी अब 31 डॉलर प्रति आउंस के नीचे आ चुका है.

खबरों में शेयर

  • Bharti Airtel: कंपनी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का जवाब दिया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी टाटा प्ले के अधिग्रहण पर विचार कर रही है. कंपनी ने कहा है कि इस वक्त ऐसे किसी डिस्क्लोजर की जरूरत महसूस नहीं हो रही है, क्योंकि इसे लेकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं है.

  • IRFC: बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने NTPC के लिए 700 करोड़ रुपये के 20 रेक के फाइनेंसिंग को मंजूरी दे दी है. 20 रेक रेल मंत्रालय के तहत जनरल पर्पज वैगन निवेश योजना के तहत खरीदे गए थे.

  • Infosys: कंपनी ने ऑपरेशंस ट्रांसफॉर्मेशन, प्रोसेस डिजिटाइजेशन के लिए ओल्ड नेशनल बैंक के साथ अपने चार साल के समझौते का विस्तार किया है

  • Tata Technologies: कंपनी और BMW ग्रुप ने ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और बिजनेस इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनोवेशन को चलाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर BMW टेकवर्क्स इंडिया की स्थापना की है.

  • Welspun Enterprises: कंपनी को बृहन्मुंबई नगर निगम से 1,989 करोड़ रुपये की जलमार्ग सुरंग के लिए स्वीकृति पत्र मिला