भारतीय बाजार आज कैसे खुलेंगे, ग्लोबल मार्केट्स से संकेतों के नजरिए से देखें मिली-जुली शुरुआत हो सकती है. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले बंद हुए थे, हालांकि बुधवार की सुबह तीनों ही इंडेक्स डाओ फ्यूचर्स, नैस्डैक फ्यूचर्स और S&P500 फ्यूचर्स हल्की बढ़त के साथ ट्रेड करते हुए दिख रहे हैं. एशियाई बाजारों में जितने भी बाजार अभी तक खुले हैं, उनमें हल्की सी बढ़त देखने को मिल रही है. डॉलर इंडेक्स 101 के ऊपर टिका हुआ है. CPI रिपोर्ट के बाद अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ी थी, फिलहाल ये 4.481% पर है. टैरिफ में कटौती की खबरों के चलते कच्चे तेल की कीमतें मंगलवार को 3% चढ़ी थीं, नरम रिटेल महंगाई के आंकड़ों के चलते सोने की कीमतों में भी मजबूती है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस 270 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर के करीब जाकर 42,140.43 पर बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे में ये 42,500 के ऊपर भी गया था. डाओ जोंस में ये गिरावट यूनाइटेड हेल्थ के शेयरों की पिटाई की वजह से रही, जो कि इंट्राडे में 18% तक टूटा.
नैस्डैक में हालांकि 302 अंकों की धमाकेदार तेजी देखने को मिली, S&P 500 में 0.72% या 42 अंकों की मजबूती देखने को मिली. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होने की वजह से अमेरिकी बाजारों को सहारा मिला है. S&P 500 जो कि नैस्डैक के बाद एक बार फिर पॉजिटिव टेरिटरी में लौट आया है. साल 2025 में एक समय था जब S&P 500 17% तक टूट चुका था, मंगलवार की बढ़त के बाद ये 2025 में 0.1% की बढ़त बना चुका है.
टेक शेयरों ने मंगलवार को अच्छा प्रदर्शन किया, खासतौर पर Nvidia जो कि 5.6% चढ़ा. खबर ये रही कि कंपनी अपने टॉप 18,000 AI चिप्स सऊदी अरब को देगी. इसकी साथी कंपनियों में भी तेजी देखने को मिली, जैसे ब्रॉडकैम करीब 5% चढ़ा, AMD में भी 4% का उछाल दर्ज किया गया.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड तनाव में नरमी आने के अलावा एक महंगाई के आंकड़े में भी नरमी आई है. मंगलवार को अप्रैल महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी हुए, जो कि अनुमान से कफी कम रहे. CPI अप्रैल में सालाना 2.3% बढ़ी, जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान 2.4% या इससे ज्यादा का था. अप्रैल में रिटेल महंगाई फरवरी 2021 के बाद सबसे कम है. कोर CPI भी जिसमें कि फूड और एनर्जी प्राइसेज शामिल नहीं होती है, अप्रैल में 0.2% बढ़ी है, जबकि सालाना आधार पर ये 2.8% रही है.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती है और ये 24,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई पॉजिटिव खुला था, लेकि अब वो निगेटिव हो चुका है. फिलहाल निक्केई 35-40 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.65% की बढ़त दिखा रहा है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ में कटौती को लेकर बनी सहमति ने कच्चे तेल की मजबूती दी है, साथ ही नरम महंगाई के आंकड़ों से भी सहारा मिला है. ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 3% चढ़ा था और 66.60 डॉलर के पार निकल गया था. फिलहाल ये बिल्कुल फ्लैट 66.40 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड भी 63.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बनने से सोमवार को सोने पर काफी दबाव देखने को मिला था. हालांकि मंगलवार को रिटेल महंगाई के आंकड़ों ने सोने की कीमतों को थोड़ा सपोर्ट किया, सोने का जून वायदा फिलहाल बिल्कुल फ्लैट है और 3,250 डॉलर प्रति आउंस के करीब ट्रेड कर रहा है, चांदी वायदा 33 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है.
खबरों में शेयर
Puravankara: कंपनी 16 मई को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में NCDs के जरिए 300 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी
PTC India: कंपनी ने मनोज कुमार झावर को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है
Avenue Supermarts: कंपनी ने पंजाब में एक नया स्टोर खोला है. अब इसके स्टोर्स की कुल संख्या बढ़कर 420 हो गई है
Ethos: कंपनी ने सिल्वरसिटी ब्रैंड्स एजी के 1.73 लाख इक्विटी शेयर अधिग्रहित कर लिए हैं, जिससे फर्म में उसकी हिस्सेदारी 34.39% से घटकर 33.88% हो गई है.
Zuari Agro Chemicals: महाराष्ट्र में SSP प्लांट को कच्चे माल की कमी के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है
Punjab National Bank: कंपनी ने इंडिया SME एसेट रिकंस्ट्रक्शन में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी, ये बिक्री 16.29 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है.
IDBI Bank: कंपनी ने पॉन्डिचेरी इंडस्ट्रियल प्रमोशन डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में अपनी पूरी हिस्सेदारी (21.14% तक) 18.8 करोड़ रुपये में बेच दी है
Aurobindo Pharma: कंपनी की सहायक कंपनी को यूके की मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी से जेफिल्टी की मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिल गई है.