भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले जुले हैं. अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग होनी है, उसके पहले दुनिया भर के बाजार थोड़ा सा सतर्क नजर आ रहे हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं, आज सुबह एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत हुई है.
अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड जो पहले 4.4% तक पहुंच गई थी अब थोड़ा फिसलकर 4.29% पर आ गई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में करीब पौने तीन परसेंट की तेजी दिखाई दी है और ये 75 डॉलर के पार निकल गया है. सोना और चांदी में थोड़ा रेंजबाउंड ट्रेड ही देखने को मिला है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग से पहले निवेशक चुनावों के नतीजों का इंतजार करने के मूड में दिख रहे हैं, क्योंकि चुनाव कहीं से भी एकतरफा नहीं है. ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. डाओ जोंस 258 अंक गिरकर 41794.60 पर बंद हुआ. S&P 500 में 16 अंकों की हल्की गिरावट रही, जबकि नैस्डैक में 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
इकोनॉमी वाले शेयरों में सुस्ती की वजह से डाओ में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका के दिग्गज टेक स्टॉक्स जिन्हें मैग्नीफिसेंट सेवन कहा जाता है, सोमवार को इनमें गिरावट रही. जिसमें अमेजॉन, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और टेस्ला जैसी कंपनियां आती हैं. टेस्ला के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. जिसकी वजह से नैस्डैक भी नीचे बंद हुआ.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी में हल्की सुस्ती है और ये 24,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में एक दिन की छुट्टी के बाद खुला जापान का बाजार निक्केई 450 अंकों की तेजी यानी 1.25% की मजबूती के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी 1.5% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. लेकिन कोरिया के बाजार कोस्पी में आज हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी है, ब्रेंट क्रूड में 3% की तेजी देखने को मिली है और ये 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह OPEC+ का प्रोडक्शन बढ़ाने का वो फैसला है जिसे उसने एक महीने के लिए टाल दिया है. WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की रैली पर लगाम लगी है. सोने का दिसंबर वायदा 2744 डॉलर प्रति आउंस पर स्थिर है, चांदी में भी ज्यादा हलचल नहीं है, ये 32.608 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.
खबरों में शेयर
Deepak Builders & Engineers India: कंपनी 153 करोड़ रुपये की कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट ॉके लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इस प्रोजेक्ट में PGIMER, चंडीगढ़ में 150 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण शामिल है. इसको 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है.
Coal India: स्टॉक अपने अंतरिम डिविडेंड के लिए मंगलवार को एक्स-डिविडेंड को ट्रेड करेगा, जिसकी ऐलान कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में किया था. कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 15.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. इसकी रिकॉर्ड डेट 5 नवंबर है, शेयरधारकों को भुगतान 24 नवंबर के दिन या उससे पहले किया जाना है.
Afcons Infrastructure: गोल्डमैन सैक्स फंड्स, ज्यूपिटर इंडिया फंड्स ने 25 लाख शेयर खरीदे, नोमुरा फंड्स आयरलैंड नोमुरा फंड्स आयरलैंड इंडिया इक्विटी फंड ने 18.44 लाख शेयर और नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड मदर फंड ने 31 लाख शेयर खरीदे हैं.
Results Impact: सोमवार को KEC इंटरनेशनल, IRCTC और ग्लैंड फार्मा के नतीजे आए, आज इनके शेयरों पर उसका असर दिखेगा
Results Today: आज GAIL, SJVN, टाइटन, डॉ रेड्डीज लैब और मैनकाइंड फार्मा के तिमाही नतीजे आएंगे. इन पर नजर होगी