भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

मंगलवार को अप्रैल PPI या थोक महंगाई के आंकड़े आए, जो कि 2.1% से बढ़कर 2.2% रही है. ये आंकड़े बिल्कुल अनुमान के मुताबिक ही रहे. आज अमेरिका के अप्रैल रिटेल महंगाई (CPI) के आंकड़े आएंगे,

Source: Canva

लगातार तीन दिनों से तेजी के साथ कारोबार कर रहे भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज भी ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. अमेरिकी बाजारों में एक दिन की सुस्ती के बाद मंगलवार को फिर से तेजी देखने को मिली. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की सुस्ती है, और ये 105.02

के स्तर पर है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5% के नीचे फिसलकर 4.44% पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतें सपाट हैं.

अमेरिकी बाजारों में तेजी

आज आने वाली रिटेल महंगाई से पहले अमेरिकी बाजार मंगलवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. एक दिन सुस्ताने के बाद डाओ जोंस 127 अंकों (+0.32%) की मजबूती के साथ 39,558.11 के स्तर पर बंद हुआ, डाओ जोंस अब अपने लाइफ टाइम हाई से महज 300 अंकों की दूरी पर है. नैस्डेक भी मंगलवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. ये 123 अंकों के उछाल के साथ 16,511.18 पर बंद हुआ है. इस साल नैस्डेक 7वीं बार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. दूसरी तरफ S&P 500 में भी करीब 0.5% की बढ़त देखने को मिली है, ये 5,246.68 पर बंद हुआ है.

आज आएंगे CPI के आंकड़े 

मंगलवार को अप्रैल PPI या थोक महंगाई के आंकड़े आए, जो कि 2.1% से बढ़कर 2.2% रही है. ये आंकड़े बिल्कुल अनुमान के मुताबिक ही रहे. आज अमेरिका के अप्रैल रिटेल महंगाई (CPI) के आंकड़े आएंगे, जिसके 3.4% रहने का अनुमान है. इस पर अमेरिकी बाजार की नजरें रहेंगी. आज ही रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आएंगे. इन आंकड़ों पर फेड की नजर रहती है, जिससे ब्याज दरों की दिशा तय करने में मदद मिलती है.

पॉवेल ने फिर दोहराया, ब्याज दरें अभी ऊंची बनी रहेंगी

मंगलवार को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का एक बयान भी आया. जिसमें उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि ब्याज दरें अभी लंबे समय तक ऊंची बनी रह सकती है. बावजूद इसके अमेरिकी बाजार चढ़े, क्योंकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अभी इस बात के पुख्ता सबूत चाहिए कि महंगाई कम हो रही है.

उन्होंने कहा 'हम में से किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये आसान काम होगा, लेकिन ये इतनी ऊंचाई पर पहुंच जाएगा, ये भी किसी ने नहीं सोचा था. हमें सिर्फ धैर्य रखना है और रीस्ट्रक्टिव पॉलिसी को अपना काम करने देना है.'

ये सब कहने के बाद उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि फेड ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी करने की सोच रहा है. इस बयान को अमेरिकी बाजारों ने पॉजिटिव तरीके से लिया.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है, ये 65 अंकों की मजबूती के साथ 22375 के स्तर पर है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 0.5% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट से ज्यादा गिरा हुआ है. हॉन्ग कॉन्ग और कोरिया के बाजार आज बंद हैं, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. हालांकि सुबह सुबह इसमें हल्की फुल्की खरीदारी दिख रही है, इसकी वजह हैं कुछ खबरें जिसमें ये कहा जा रहा है कि अमेरिका की इन्वेंट्रीज में गिरावट आई है और आगे चलकर सप्लाई को लेकर दिक्कतें भी आ सकती हैं. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड आज सुबह 0.4% की मजबूती के साथ $82.70 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी $77.97 डॉलर प्रति बैरल पर है.

सोने और चांदी की कीमतों में भी कोई खास ट्रेड नहीं है. सोने का जून वायदा 3 डॉलर की मजबूती के साथ 2,363 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी एकदम सुस्त 28.762 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • MSCI May Review: MSCI ने मई के लिए अपने तिमाही रिव्यू में 13 भारतीय शेयरों को अपने ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है

  • Mahindra & Mahindra: कंपनी की शाखा महिंद्रा होल्डिंग्स ने नई दिल्ली सेंटर फॉर साइट में पूरी 30.8% हिस्सेदारी 425 करोड़ रुपये में बेची

  • Aurionpro Solutions: बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस जारी करने का प्रस्ताव दिया

  • The New India Assurance: कंपनी ने विमल कुमार जैन को CFO और पूरन कुमार तुलसियानी को CIO नियुक्त किया है.

  • TBO Tek: आज कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग है. इसका इश्यू प्राइस 920 रुपये प्रति शेयर है. 1550 करोड़ रुपये का ये IPO 86.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था

  • Aadhar Housing Finance: इसकी भी आज लिस्टिंग है. इश्यू प्राइस 315 रुपये प्रति शेयर है. 3,000 करोड़ रुपये का IPO 25.49 गुना भरा था