अब डेट सिक्योरिटीज में 10,000 रुपये से भी निवेश कर सकेंगे रिटेल निवेशक, SEBI ने घटाया टिकट साइज

अक्टूबर 2022 में, SEBI ने कॉर्पोरेट बॉन्ड की फेस वैल्यू को मूल्य 10 लाख रुपये से घटाकर 1 लाख रुपये किया था, जो कि अब फिर से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.

Source: Canva

बॉन्ड मार्केट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI ने डेट सिक्योरिटीज का टिकट साइज या फेस वैल्यू को 1 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया है. SEBI के इस कदम से कॉर्पोरेट बॉन्ड मार्केट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है.

रिटेल निवेशकों की बढ़ेगी भागीदारी

SEBI का कहना है कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने डेट सिक्योरिटीज के टिकट साइज को घटाने की सिफारिश की है, जो ज्यादा से ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशकों को कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा और इससे लिक्विडिटी भी बढ़ेगी.

बुधवार को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, कंपनियां अब निजी प्लेसमेंट के आधार पर 10,000 रुपये की फेस वैल्यू पर डेट सिक्योरिटी या नॉन-कन्वर्टिबल रीडेमेबल प्रेफरेंस शेयर जारी कर सकेंगी. हालांकि इस बदलाव की कुछ शर्तें भी होंगी. जैसे-

  • जारीकर्ता को कम से कम एक मर्चेंट बैंकर नियुक्त करना होगा

  • नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर और नॉन-कन्वर्टिबल रीडेमेबल प्रेफरेंस शेयर ब्याज या डिविडेंड देने वाले इंस्ट्रूमेंट्स होने चाहिए

  • SEBI का कहना है कि ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स में क्रेडिट ग्रोथ की इजाजत दी जाएगी.

पहले 10 लाख, फिर 1 लाख और अब 10,000 रुपये

जनरल इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट को लेकर, जो कि सर्कुलर के लागू होने की तारीख पर वैध है, SEBI ने कहा कि जारीकर्ता 10,000 रुपये की फेस वैल्यू पर किस्त प्लेसमेंट ज्ञापन या मुख्य सूचना दस्तावेज के जरिए पैसा जुटा सकता है, बशर्ते कम से कम एक मर्चेंट बैंकर होना चाहिए, जो कि इनके ड्यू डिलिजेंस के लिए नियुक्त किया गया हो. इसके अलावा बॉन्ड जारी करने वाले को शेल्फ प्लेसमेंट मेमोरेंडम या जनरल इंफॉर्मेशन डॉक्युमेंट (GID) भी जारी करना होगा.

अक्टूबर 2022 में, SEBI ने कॉर्पोरेट बॉन्ड की फेस वैल्यू को मूल्य 10 लाख रुपये से घटाकर 1 लाख रुपये किया था, जो कि अब फिर से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है.

जरूर पढ़ें
1 शेयर बाजार के छोटे निवेशकों को तोहफा! SEBI ने बेसिक डीमैट अकाउंट की लिमिट बढ़ाई
2 आज से JP मॉर्गन-EM इंडेक्स में शामिल होंगे भारतीय बॉन्ड्स, इससे क्या बदलेगा, समझिए
3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज का करें इंतजार या सेकेंडरी मार्केट के जरिए किया जाए निवेश? समझें नफा-नुकसान
4 RIL Share Falls: बाजार की गिरावट निवेशकों पर भारी, RIL की 1.4 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ