Market Closing: दो साल में बाजार के लिए सबसे खराब हफ्ता; निफ्टी 235 अंक टूटा, चौतरफा गिरावट

बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था. मगर शुरुआती कारोबार में ही फिसल लगा और दिनभर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीच में सेंसेक्स करीब 1% चढ़ा भी था. लेकिन दोपहर 1 बजे के बाजार बाजार में लगातार गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 809 और निफ्टी 235 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. मार्केट के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थे. बावजूद इसके बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही फिसल गया. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बीच में सेंसेक्स करीब 1% चढ़ा भी था, मगर इसके पीछे वजह शॉर्ट कवरिंग थी.

लेकिन दोपहर 1 बजे के बाजार बाजार में लगातार गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 809 और निफ्टी 235 अंक गिरकर बंद हुआ.

निफ्टी और सेंसेक्स दोनों के लिए ये हफ्ता पिछले दो साल से ज्यादा अवधि में सबसे खराब हफ्ता रहा. निफ्टी तीन हफ्ते चढ़ने के बाद इस हफ्ते गिरा.

निवेशकों के 18 लाख करोड़ गायब

  • इस हफ्ते बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 18 लाख करोड़ स्वाहा

  • BSE की लिस्टेड कंपनियों ने 4 दिनों में गंवाए 18 लाख करोड़

  • BSE लिस्टेड कंपनियों ने शुक्रवार को 5 लाख करोड़ रुपये गंवाए

  • BSE लिस्टेड कंपनियों ने गुरुवार को 9.71 लाख करोड़ रुपये गंवाए थे

  • BSE की टॉप 10 लिस्टेड कंपनियों ने करीब 10 लाख करोड़ रुपये गंवाए

क्यों आई बड़ी गिरावट?

बाजार में भारी गिरावट के पीछे वजह मिडिल-ईस्ट में तनाव है. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से ग्लोबल निवेशक चिंतित हैं. इजरायल-ईरान युद्ध ने पूरे दुनिया के बाजार को तनाव में डाल दिया है. इससे कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी लौटी है. ईरान के सुप्रीम लीडर के ताजा बयान से युद्ध का संकेत मिला है.

उन्होंने कहा है कि हर देश को हमलावरों से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. यहूदियों पर हमला करने का हमारा अधिकार पूरी तरह वैध था. फिलिस्तीन को उस दुश्मनों से अपनी रक्षा करने का अधिकार है, जिसने उनके घरों, खेतों और परिवारों को खत्म कर दिया.

चौतरफा गिरावट

शुक्रवार को रियल्टी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF, ऑबेरॉय रियल्टी करीब 6% तक टूटे. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद RIL, BPCL, HPCL 2% से ज्यादा तक लुढ़के. ऑटो शेयरों में भी गिरावट जारी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लेलैंड 3% से ज्यादा तक गिरे.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों पर दबाव बना रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स 81,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,244 पर खुला. दिन में ये 83,368 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.98% या 809 अंक गिरकर 81,688 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही

निफ्टी 25,100 के नीचे बंद

निफ्टी 25,182 पर खुला. दिन में ये 24,967 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.93% या 235 अंक गिरकर 25,015 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • इंफोसिस (+1.51%)

  • ONGC (+1.18%)

  • HDFC लाइफ (+1.00%)

  • टाटा मोटर्स (+0.85%)

  • विप्रो (+0.65%)

TOP LOSERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.54%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.86%)

  • एशियन पेंट्स (-2.40%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.33%)

  • BPCL (-2.31%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 2.61% गिरा. FMCG में 1.74% की गिरावट दिखी. वहीं रियल्टी 1.64% गिरा. ऑटो में 1.43% की गिरावट रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 0.93% गिरा

TOP LOSERS

  • M&M फाइनेंशियल सर्विसेज (-6.56%)

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज (-5.80%)

  • पेटीएम (-5.80%)

  • सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया (-4.06%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (-3.86%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.02% की गिरावट

TOP LOSERS

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-5.96%)

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (-5.07%)

  • गो डिजिटल जनरल इंश्योरेंस (-5.07%)

  • ब्लू स्टार (-3.92%)

  • स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (-3.86%)

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,564 शेयर चढ़े और 2,384 शेयर टूटे. 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.