भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से सुस्त संकेत, इन शेयरों पर रखें नजर

एशियाई बाजारों में चीन के बाजार आज भी बंद हैं. SGX निफ्टी 18,859 पर खुला, फिलहाल ये 11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में कल भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. एशियाई बाजारों में आज चीन और ताइवान के बाजार बंद हैं. बाकी एशियाई बाजारों में भी सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है.

अमेरिकी बाजारों में रिकवरी

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में लगातार दूसरे दिन बहुत सीमित दायरे में कारोबा हुआ, डाओ निचले स्तरों से करीब 100 अंकों की रिकवरी के साथ सिर्फ बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. नैस्डेक में बीते तीन दिनों से चली आ रही गिरावट गुरुवार को थमी है. टेक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के चलते नैस्डेक 128 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ है.

अमेजन में 4.25% की तेजी रही, एप्पल के शेयरों में 1.50% का उछाल देखने को मिला और ये नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. S&P500 भी तीन दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को चौथाई परसेंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है. डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में फिलहाल हल्की सी सुस्ती के साथ कारोबार होता दिख रहा है.

एशियाई बाजारों में सुस्ती

एशियाई बाजारों में चीन के बाजार आज भी बंद हैं. SGX निफ्टी 18,859 पर खुला, फिलहाल ये 11 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है. जापान के बाजार में हल्की सुस्ती है, क्योंकि आज जापान की महंगाई के आंकड़े आए हैं, जापान में महंगाई बढ़ी है, निक्केई 260 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एक दिन की छुट्टी के बाद हॉन्ग कॉन्ग के बाजार खुले हैं, हैंग सेंग में 327 अंकों की भारी भरकम गिरावट है. कोरिया का बाजार कॉस्पी भी करीब 1% टूटा हुआ है.

कच्चा तेल टूटा, सोना-चांदी भी गिरे

कच्चे तेल में भारी गिरावट है, मांग घटने की आशंकाओं के चलते कच्चा तेल 4% टूटा है. बेंचमार्क ब्रेंड क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया है, WTI क्रूड भी 69 डॉलर के आसपास कारोबार करता दिख रहा है. सोने चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट है. सोना 20 डॉलर टूटकर 1920 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास पहुंच गया है, चांदी की कीमतें भी 3% से ज्यादा टूट टूटकर 22.22 डॉलर प्रति आउंस पर हैं.

इन शेयरों पर नजर (Stocks To Watch)

  • Eros International: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने खातों में कथित गलत विवरण के लिए कंपनी के खिलाफ एक पक्षीय, अंतरिम आदेश पारित किया. SEBI ने BSE को एक्सचेंज पर लिस्टेड 3 कंपनियों की बुक्स की जांच के लिए एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त करने का निर्देश दिया है. थिंकइंकपिक्चर्ज़, मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट, स्पाइसी एंटरटेनमेंट ने पहली नजर में इरोज की ओर से फंड डायवर्जन में माध्यम के रूप में काम किया. इसके अलावा, इरोज इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील अर्जन लुल्ला को किसी भी लिस्टेड कंपनी में KMP यानी प्रमुख मैनेजेरियल पद, डायरेक्टर पद संभालने से रोक दिया गया है. कंपनी ने कहा कि वह इस मामले पर कानूनी सलाह ले रही है.

  • HDFC: कंपनी ने बायबैक रूट के जरिए रूरलशोर्स में 9.65% हिस्सेदारी बेच दी है. इसने HDFC प्रॉपर्टी वेंचर्स और HDFC वेंचर कैपिटल में पूरी हिस्सेदारी क्रमशः 1.2 करोड़ रुपये और 30 लाख रुपये में अलग अलग डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेच दी. बैंक ने इंटीरियर डिजाइन कंपनी बोनिटो डिजाइंस में 5.13% वोटिंग अधिकार के साथ 3.86% हिस्सेदारी और कॉग्निलेमेंट्स (रिलेटा) के 914 CCPS भी खरीदे

  • Bharat Petroleum Corporation: कंपनी राइट्स इश्यू समेत पूंजी निवेश के लिए 28 जून को फंड जुटाने के अलग अलग तरीकों पर विचार करेगी.

  • Vedanta: कंपनी ने स्टरलाइट कॉपर प्लांट, थूथुकुडी की बिक्री को लेकर मीडिया में छपी खबरों का खंडन किया है. इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट्स गलत और आधारहीन हैं.

  • Coforge: कंपनी ने कोफोर्ज बिजनेस प्रोसेस सॉल्यूशंस में बाकी 20% हिस्सेदारी के शेयरों की अंतिम किस्त 336.94 करोड़ रुपये में हासिल कर ली, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 80% हो गई.