देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में उन शेयरों पर फोकस करना और भी जरूरी हो गया है जिन्हें वेडिंग सीजन से बूस्ट मिल सकता है. क्योंकि अभी हाल ही में CAIT यानी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें इस साल नवंबर-दिसंबर महीने में करीब 48 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया गया है.
2 महीने चलने वाले इस शादी सीजन में तकरीबन 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है. बाजार में आनेवाले इस बंपर कैशफ्लो के चलते इकोनॉमी को बूस्ट मिलने के साथ-साथ कुछ सेक्टर के शेयरों को इसका फायदा मिल सकता है. ऐसे में कुछ शेयर फोकस में रहेंगे जिनमें लग्जरीवियर निर्माता टाइटन कंपनी, रिसॉर्ट ऑपरेटर इंडियन होटल्स कंपनी और मान्यवर ब्रांड के मालिक वेदांत फैशन लिमिटेड शामिल हैं
BNP पारिबास की ओर से शेयरखान ने एक नोट जारी कर 5 शेयरों को BUY रेटिंग दी है इनमें इंडियन होटल्स, वेदांत फैशन्स और टाइटन के साथ-साथ यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड और सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया) के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है.
1. इंडियन होटल्स
शेयरखान ने इंडियन होटल्स के लिए 780-800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जो सोमवार को बंद हुए भाव 729 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 9.7% ज्यादा है.
2. वेदांत फैशन
वेदांत फैशन के लिए, शेयरखान ने 1,521-1,600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है. जो कि सोमवार को बंद हुए भाव 1,408 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 13.6% ज्यादा है.
3. टाइटन
टाइटन के लिए ब्रोकरेज ने 3,500-3,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. जो सोमवार की क्लोजिंग से 3,206 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 18.5% ज्यादा है.
4. सफारी
सफारी के लिए 2,500-2,800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है जो सोमवार को बंद भाव 2,300 रुपये के मुकाबले 21.7% ज्यादा है.
5. यूनाइटेड स्पिरिट्स
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के लिए 1,560-1,615 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया गया है. जो सोमवार को बंद भाव के मुकाबले 9.4% ज्यादा है.
शादी सीजन से बाजार को मिलेगा बूस्ट
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का ये नोट एक ऐसे समय में आया है जब देश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. इस नोट के जरिए ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश का सुझाव दिया है. CAIT की रिपोर्ट के मुताबिक 12 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस शादी सीजन में कुल 48 लाख शहनाइयां बजेंगी जिसका फायदा बाजार और देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा.
दरअसल हमेशा से ही अक्टूबर तिमाही देश की इकोनॉमी के लिए फायदेमंद रही है क्योंकि इस दौरान आनेवाले त्यौहारों और शादियों की चकाचौंध से बाजारों में रौनक रहती हैं. इन तीन महीनों के दौरान बाजार में बंपर कैशफ्लो देखने को मिलता है.
वेडिंग सीजन में होने वाली खरीदारी से कई सेक्टर्स को फायदा मिलता है जैसे- टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, पेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस, FMCG, टूर एंड ट्रैवल, एयरलाइंस और होटल