Adani Green Q1 Results: शानदार नतीजे, सालाना आधार पर मुनाफे में 95% का जबरदस्त उछाल; आय भी 31% बढ़ी

सालाना आधार पर इस साल Q1 में कंपनी का मुनाफा 323 करोड़ रुपये से बढ़कर 629 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक फोटो

अदाणी ग्रुप की रिन्युएबल सेक्टर से जुड़ी कंपनी अदाणी ग्रीन (AGEL) ने गुरुवार को FY25 के Q1 (जून तिमाही) के जबरदस्त नतीजे घोषित किए हैं. साल दर साल कंपनी के कुल मुनाफे में 95% का जोरदार इजाफा हुआ है.

FY24 की पहली तिमाही की तुलना में Q1,FY25 में कंपनी का मुनाफा 323 करोड़ रुपये से बढ़कर 629 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की आय में भी 31% का अच्छा उछाल देखने को मिला है. जून तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अदाणी ग्रीन की आय 2,162 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,834 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

अदाणी ग्रीन Q1 नतीजे (कंसो. YoY)

  • आय 31% उछाल के साथ 2,162 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,834 करोड़ रुपये पहुंची

  • मुनाफा 95% उछाल के साथ 323 करोड़ रुपये से बढ़कर 629 करोड़ रुपये पहुंचा

  • EBITDA 26% बढ़ा, 1,921 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,420 करोड़ रुपये हुआ

  • EBITDA मार्जिन 88.9% से घटकर 85.4% पर आया

कैपेसिटी एक्सपेंशन के चलते आए अच्छे नतीजे

इस तेज ग्रोथ के पीछे कंपनी ने बीते साल 2,618 MW की केपेसिटी इजाफे को वजह बताया है. बता दें कंपनी का कैश प्रॉफिट भी 32% बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिशों का जिक्र करते हुए CEO अमित सिंह ने खावड़ा RE पार्क का जिक्र करते हुए कहा, 'हम खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी प्लाटं बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. गति बढ़ाने के लिए हमने सोलर मॉड्यूल्स के इंस्टॉलेशन के लिए एडवांस्ड रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे प्रोडक्टिविटी काफी बढ़ी है. इसके अलावा हमने एक लोकल सप्लाई चेन भी डेवलप की है, साथ ही मानव संसाधन का सस्टेन्ड मोबलाइजेशन भी हम स्थापित करने में कामयाब रहे हैं.'

उन्होंने ये भी बताया कि 2030 तक 50GW कैपेसिटी डेवलप करने के अपने टारगेट को पाने के लिए अदाणी ग्रीन फिलहाल सही रास्ते पर है.

Also Read: Adani-Hindenburg case: SEBI ने अदाणी मामले में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग और नाथन एंडरसन को कारण बताओ नोटिस भेजा