Rain Alert: दिल्‍ली बनी दरिया, हिमाचल-उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, IMD बोला- जुलाई में 9% ज्‍यादा हुई बारिश, आगे भी जारी रहेगा आलम!

दिल्‍ली-मुंबई समेत देश के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं वायनाड में हुए लैंडस्‍लाइड में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ गया है.

दिल्‍ली में बारिश के बाद बने हालात (Source: PTI)

दिल्‍ली-NCR से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्‍थान समेत उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम-दक्षिण भारत में महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और केरल तक भारी बारिश का आलम जारी है. IMD के मुताबिक, जुलाई में सामान्‍य से 9% ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई है और आगे भी यही आलम जारी रहेगा.

दिल्‍ली-NCR में बुधवार शाम से देर रात तक जोरदार मूसलाधार बारिश हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बारिश ने खूब तबाही भी मचाई.

दिल्‍ली के ज्‍यादातर इलाकों में पानी भर गया, सड़कें जलमग्‍न हो गईं और लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे. लुटियंस दिल्ली और गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक व्‍यस्‍त रहा.

कहां-कहां हुई रिकॉर्ड बारिश?

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्‍सों में जोरदार बारिश हुई है. सबसे ज्‍यादा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले के हरिपुर में 24 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली में 15 सेमी बारिश दर्ज की गई.

जुलाई में 9% ज्‍यादा बारिश: IMD

देश में इस बार मॉनसून जोरदार बरस रहा है. भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (IMD) के मुता‍बिक, जुलाई में सामान्‍य के मुकाबले 9% ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई है. खेती के लिए मॉनसून शानदार रहा है. अगले दो महीने भी सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश होगी.

IMD की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में महानिदेशक (DG) मृत्‍युंजय महापात्रा ने कहा,

  • देश में जुलाई में सामान्य के मुकाबले 9% ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई है. जुलाई में सामान्य 280.5 मिमी की तुलना में 306.6 मिमी बारिश हुई.

  • 1 जून से अब तक का आंकड़ा देखा जाए तो इस दौरान सामान्य 445.8 मिमी की तुलना में 453.8 मिमी बारिश हुई.

  • बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत पूर्वी भारत में जुलाई में कम बारिश हुई है.

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उससे सटे हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में जुलाई में कम बारिश दर्ज की गई है.

  • मध्य भारत में लगातार तीसरे साल माॅनसून में अच्छी बारिश दर्ज की गई. खेती के लिहाल से मॉनसून अब तक शानदार रहा है.

  • IMD ने मॉनसून सीजन की बची अवधि यानी अगस्त से सितंबर के दौरान भी सामान्य से ज्‍यादा बारिश का अनुमान जताया है.

दिल्‍ली में रेड अलर्ट, स्‍कूल बंद

बुधवार रात मूसलाधार बारिश को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया. IMD ने लोगों को घरों में रहने और गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात घोषणा की कि शहर के सभी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे.

मां-बेटे समेत 11 लोगों की मौत

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली-NCR में 11 लोगों की मौत हो गई. गुरुग्राम में 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दिल्‍ली में 8 लोगों की जान चली गई. दिल्‍ली के गाजीपुर से सटे खोड़ा में एक तीन साल के बच्‍चे और उसकी मां की जान चली गई.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, बुध बाजार (Weekly Market) में बच्‍चे के साथ सब्‍जी लाने गई महिला तनुजा फिसलकर नाले में चली गई और काफी प्रयास के बाद दोनों को निकाला गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. कई और भी इलाकों में दीवारें गिरने से लोगों के घायल होने की खबर है. दरियागंज में कार पर दीवार गिर गई.

फ्लाइट सर्विस पर भी असर

खराब मौसम के कारण बुधवार को फ्लाइट सर्विसेज भी प्रभावित हुईं. दिल्‍ली आने वाली कम से कम 10 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया और एयरलाइंस ने मौसम की स्थिति के चलते संभावित दिक्‍कतों को लेकर अलर्ट किया है. कुछ यात्रियों की शिकायत थी कि दिल्‍ली के IGI एयरपोर्ट पर डिस्प्ले बोर्ड पर सभी उड़ानें समय पर दिखाई जाती हैं, लेकिन प्रवेश करने पर मौखिक रूप से फ्लाइट्स में देरी के बारे में बताया गया.

महाराष्‍ट्र में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का कहर झेल चुके मुंबई और पुणे समेत महाराष्‍ट्र के कई जिलों में फिर से भारी बारिश का अनुमान है. IMD ने महाराष्‍ट्र में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.

  • मुंबई में 1-3 अगस्त के बीच भारी बारिश का अनुमान

  • 3 अगस्त को ठाणे, पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • 1-3 अगस्त के बीच रायगढ़, रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट

  • पुणे के लिए 1-3 अगस्त के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया

हिमाचल में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात हुई भारी बारिश ने कहर बरपा दिया. शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी हिस्सों में बादल फटने से तबाही हुई, वहीं कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में लैंडस्‍लाइड और मकान ढहने की खबरें आ रही हैं. प्रभावित इलाकों में ITBP और स्‍पेशल होमगार्ड के जवानों की मदद से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

उत्तराखंड: बादल फटने से 3 की मौत, CM पहुंचे

उत्तराखंड के भी कई जिलों में बादल फटने से तबाही मची है. टिहरी गढ़वाल में चारधाम यात्रा के मुख्य मार्ग में पड़ने वाले जखनियाली और नौताड़ में बादल फटने से कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. जखनियाली गांव के किसानों के खेत भी तबाह होने की खबर है, जबकि कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी है. मौके पर रेस्क्यू टीम तैनात है.

टिहरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'कल रात बादल फटने और भारी बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ है. 3 लोगों की मौत हो गई है. पुलों को बड़ा नुकसान हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में इस मॉनसून में झमाझम बारिश हो रही है. IMD ने कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गोवा, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

केरल में बारिश ने बरपाया कहर

दक्षिण भारत के केरल में तो बारिश ने कहर ही बरपा दिया है. भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्‍लाइड के चलते वायनाड में 200 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है. बाकी फंसे लोगों के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. IMD ने वायनाड के अलावा मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की और पलक्कड़ के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.