G20 Summit: 8-10 सितंबर तक दिल्ली-NCR के ऑफिसों ने किया 'वर्क फ्रॉम होम' का ऐलान

इतने बड़े आयोजन को देखते हुए दिल्ली में सभी निजी और सरकारी दफ्तरों को 8-10 सितंबर को बंद रखा जाएगा.

Source: Reuters

अगर आप दिल्ली में काम करते हैं, या आपका ऑफिस नोएडा या गुरुग्राम में है तो, 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक आप ऑफिस कैसे जाएंगे इसका पता कर लीजिएगा, क्योंकि दिल्ली-NCR में कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के लिए कह दिया है, क्योंकि इस दौरान G20 का मुख्य आयोजन होना है.

G20 का मुख्य आयोजन 9-10 सितंबर को

भारत G20 का अध्यक्षता कर रहा है और इसका मुख्य आयोजन नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को है. जिसमें दुनिया के 29 राष्ट्रअध्यक्ष शामिल होंगे, साथ ही यूरोपियन यूनियन और आमंत्रित देशों के कई बड़े अधिकारी और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुखिया भी हिस्सा लेंगे.

इतने बड़े आयोजन को देखते हुए दिल्ली में सभी निजी और सरकारी दफ्तरों को 8-10 सितंबर को बंद रखा जाएगा. जबकि नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में बाजार सहित बैंक और कमर्शियल दुकानें इन तीन दिनों तक बंद रहेंगी. इसी को देखते हुए कंपनियों ने कर्मचारियों को इस दौरान घर से काम करने को कहा है.

Also Read: Decoding G20 Conclave: भारत का लक्ष्य 25 साल में $35 ट्रिलियन इकोनॉमी बनना, केंद्रीय मंत्रियों से सुनें देश का फ्यूचर प्‍लान

कंपनियों वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी

नोएडा स्थित NIIT की HR हेड मीता ब्रह्मा ने कहा कहा कि '8 से 10 सितंबर तक G20 शिखर सम्मेलन के आसपास दिल्ली सरकार की ट्रैफिक एडवाइजरी को देखते हुए, हम समझते हैं कि हमारे दिल्ली स्थित कर्मचारियों को रोजाना आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए, हमने पहले ही इस अवधि के दौरान घर से काम करने की सुविधा की घोषणा कर दी है,'

ब्रह्मा ने कहा, इस आयोजन के दौरान सरकार के गाइडेंस को देखते हुए, हमने दिल्ली में अपने कर्मचारियों और दिल्ली से हमारे मुख्यालय तक सफर करने वाले लोगों के लिए घर से काम करने की व्यवस्था करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं.'

गुरुग्राम की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट की SVP और HR प्रमुख सौम्या खाती ने कहा कि कंपनी शिखर सम्मेलन के सुचारू रूप से चलने को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की कोशिशों के साथ पूरी तरह से जुड़ी हुई है.

HR प्रमुखों ने सर्वसम्मति से शिखर सम्मेलन के सुचारू आयोजन में भारत सरकार का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, और कहा कि ये सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है.

लॉ फर्म इंडसलॉ के संस्थापक भागीदार गौरव दानी ने कहा कि 'जहां तक ​​दिल्ली ऑफिस का सवाल है, उन्होंने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है क्योंकि पूरी दिल्ली या तो एक रेगुलेटेड या फिर कंट्रोल जोन में होगी. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम ऑफिस पूरी तरह चालू रहेगा. हालांकि, दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों को घर से काम करने की छूट है.'

Also Read: G20 Meet: कई विकासशील देशों को अस्थिर कर्जों से खतरा, बोले PM मोदी

जरूर पढ़ें
1 Kolkata rape case: पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स फिर हड़ताल पर; कहा- ममता सरकार का रवैया सही नहीं, कल निकालेंगे रैली
2 सिर्फ EY नहीं; कई दिग्गज कंपनियों में सामने आई खराब माहौल की शिकायतें; ज्यादा काम की पैरवी करने वाले कब करेंगे अच्छे वर्क कल्चर की वकालत?
3 सुप्रीम कोर्ट से स्पाइसजेट को झटका, इंजनों को 'ग्राउंडेड' करने के फैसले को रखा बरकरार
4 शराब की दुकानों में 50% से ज्यादा महिलाकर्मी! कानूनी लड़ाई जीत कर इस राज्य में नारी-शक्ति ने तोड़ा सोशल टैबू, कमान भी महिला हाथों में
5 अरविंद केजरीवाल दो दिन बाद देंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा,'AAP' कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया ऐलान