G20 Summit 2023 Closing Session: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में दो दिन से चल रहे G20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से ब्राजील को G20 समिट 2024 के लिए अध्यक्षता सौंपी. अगले साल G20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने 'वन फ्यूचर' पर केंद्रित तीसरे और आखिरी सत्र के अंत में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को 'प्रेसिडेसी गैवेल' सौंपते हुए शुभकामनाएं दी.
ब्राजील को पूरा सहयोग देंगे: PM मोदी
PM मोदी ने अपने क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कहा, 'हम ब्राजील को पूरा सहयोग देंगे. हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में G20 हमारे साझा लक्ष्यों को और आगे बढ़ाएगा. मैं ब्राजील के राष्ट्रपति और अपने मित्र लूला दा सिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैंन उनको प्रेसिडेंसी सौंपता हूं.'
क्या बोले ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा?
प्रेसिडेंसी मिलने के बाद अपने संबोधन के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी को G20 की शानदार अध्यक्षता की बधाई देता हूं. मैं भारत को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उभरती हुई इकोनॉमी द्वारा आवाज उठाए जाने का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'
ग्लोबल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर में बहुत बदलाव आया है और न्यू ग्लोबल इकोनॉमी गवर्नेंस ने इसके लिए अभी तक जरूरी आधार का निर्माण नहीं किया गया है. नए आपातकाल आ रहे हैं. चुनौतियां आ रही हैं और बढ़ती जा रही है. हमारा संपोषित विकास हमेशा से खतरे में है. हम इनसे तभी पार पा सकते हैं, जब हम असमानता पर अपना ध्यान दें.लूला दा सिल्वा, राष्ट्रपति, ब्राजील
उन्होंने आगे कहा, 'आय की असमानता, हेल्थकेयर तक पहुंच की असमानता, शिक्षा और भोजन की असमानता. इसके साथ ही अपने प्रतिनिधित्व की कमी इनमें सबसे ऊपर है. अगर हम बदलाव लाना चाहते हैं, तो हमको इंटरनेशनल एजेंडा में इन बिंदुओं को रखना होगा.'
कई अहम बैठकें होनी बाकी
प्रधानमंत्री मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की. हालांकि भारत की अगुवाई में ही अभी कुछ और अहम बैठकें होनी बाकी हैं. 13-14 सितंबर को वाराणसी में फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होनी है. इसके बाद 14 से 16 सितंबर को मुंबई में ग्लोबल पार्टनरशिप पर मीटिंग होगी. फिर 18-19 सितंबर को रायपुर में फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की एक मीटिंग होनी है.
20 से 22 सितंबर को दक्षिण कोरिया के सियोल में फाइनेंस आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की एक मीटिंग होनी है. इधर 21-22 सितंबर को ही खजुराहों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होगी. वहीं अगले महीने 11 से 13 अक्टूबर के बीच मोरक्को के मारकेश में FMCBG और FCBD की चौथी मीटिंग होनी है.
नवंबर में वर्चुअल सेशन का प्रस्ताव
सितंबर-अक्टूबर में 6 बड़ी मीटिंग्स होने के बाद नवंबर में एक बार फिर से ग्लोबल लीडर्स के वर्चुअली मिलने की संभावना है. इसमें समिट के आउटकम्स की समीक्षा की जा सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर में G20 का एक वर्चुअल सेशन रखें, जिसमें G20 समिट में तय विषयों की हम समीक्षा कर सकते हैं.' G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए PM मोदी ने ये प्रस्ताव दिया है.