सरकार ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एंटी कोल्ड ड्रग पर लगाया बैन, पैकेज पर देनी होगी चेतावनी

दवा निर्माता को क्लोरोफेनरमाइन मालेट IP, फेनलफेरिन HCL IP वाली दवाओं के पैकेज या दवा की शीशी पर चेतावनी लिखनी होगी. नवजात बच्चों के लिए अनअप्रूव्ड एंटी-कोल्ड ड्रग फॉर्म्यूलेशन को लेकर चिंताएं जाहिर की गई हैं.

Source: Canva

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने चार साल से कम उम्र के बच्चों में एंटी कोल्ड फिक्स्ड ड्रग के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया राजीव रघुवंशी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ड्रग रेगुलेटर्स को क्लोरोफेनरमाइन मालेट 2mg (chlorpheniramine maleate IP 2mg) + फेनलफेरिन HCL IP 5mg drop/ml (phenylephrine HCL IP 5mg drop/ml) को लेकर पैकेज या दवा की शीशी पर चेतावनी लिखनी होगी. इस चेतावनी में साफ तौर पर लिखा जाएगा कि इस दवा को 4 साल की उम्र से कम के बच्चों को नहीं दिया जाए.

DCGI ने इससे पहले सही पाया था

DCGI ने चिट्ठी में लिखा कि प्रोफेसर कोकेट कमेटी ने इस ड्रग कॉम्बिनेशन को सही ठहराया था. और उसकी सिफारिश के आधार पर इस ऑफिस ने 17 जुलाई 215 को 18 महीने के पॉलिसी फैसले के तहत मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग बरकरार रखने के लिए NOC जारी किया था.

उसने कहा कि इसके बाद नवजात बच्चों के लिए अनअप्रूव्ड एंटी-कोल्ड ड्रग फॉर्म्यूलेशन को लेकर चिंताएं जाहिर की गई हैं. मामले पर 6 जून को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में चर्चा की गई.

चिट्ठी के मुताबिक कमेटी ने सिफारिश दी कि इस ड्रग कॉम्बिनेशन को चार साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए और उसी के मुताबिक कंपनियों को लेबल और पैकेज पर चेतावनी देनी चाहिए. SEC की सिफारिश के आधार पर ही ये फैसला लिया गया है.

Also Read: नवंबर में घट गई भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की ग्रोथ, कम वॉल्यूम बड़ी वजह