सरकार ने CoWIN प्लेटफॉर्म से डेटा लीक (Data Leak) के दावों को खारिज कर दिया है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया यानी CERT ने CoWIN डेटा के लीक होने के दावों की समीक्षा की है. चंद्रशेखर के मुताबिक, CoWIN ऐप या डेटाबेस में सीधे तौर पर कोई सेंधमारी नहीं हुई है.
CoWIN ऐप में सीधे तौर पर सेंध नहीं: राजीव चंद्रशेखर
राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि एक टेलीग्राम बॉट, फोन नंबर्स डालने पर CoWIN ऐप की डिटेल्स दिखा रहा था. जिस डेटा को एक्सेस किया जा रहा है, वो किसी थ्रेट एक्टर डेटाबेस का डेटा लगता है. जिस पर पहले से चुराया हुआ कोई डेटा पड़ा हुआ है. ऐसा नहीं लगता कि CoWIN ऐप या डेटाबेस में सीधे तौर पर सेंध लगाई गई हो. उनके मुताबिक, नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी को फाइनल किया गया है, जो डेटा स्टोरेज, एक्सेस और सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के लिए समान फ्रेमवर्क बनाएगा.
CoWIN पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित: स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि CoWIN पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें डेटा प्राइवेसी के लिए पर्याप्त बचाव मौजूद है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, CoWIN पोर्टल में डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं और जा रहे हैं. CoWIN की डेवलपमेंट टीम ने ये पुष्टि की है कि कोई पब्लिक APIs मौजूद नहीं हैं, जहां से OTP के बिना डेटा लिया जा सके. मंत्रालय ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर डेटा लीक की खबरें बिना किसी आधार के फैलाई जा रही हैं और ये शरारतपूर्ण हैं.
इससे पहले द फोर्थ न्यूज की एक न्यूज रिपोर्ट आई थी. इसमें कहा गया था कि मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर एक बॉट भारतीयों का निजी डेटा दिखा रहा है, जिन्हें CoWIN ऐप के जरिए अप्लाई करने के बाद वैक्सीन लगाई गई थी.