Cyclone Shakti: देश के इन हिस्‍सों में आंधी और भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

IMD के नए बुलेटिन में अगले सात दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर 'भारी वर्षा' की चेतावनी दी है. इसमें गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल का क्षेत्र शामिल है.

(Photo Source: Freepik)

अरब सागर में (Arabian Sea) में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवात ‘शक्ति’ की आने की संभावना बढ़ गई है. इस साइक्‍लोन को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है. इसने बताया है कि ये तूफान खतरनाक होता जा रहा है, जिसके चलते भारी बारिश और आंधी की संभावना है.

चक्रवात ‘शक्ति’ को देखते हुए कोंकण क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि चक्रवात ‘शक्ति’ अंडमान के ऊपर बन रहा है और इसके पश्चिमी तट की ओर बढ़ने की संभावना है.

IMD ने बताया कि पूर्व मध्‍य अरब सागर के आसपास लो-प्रेशर एरिया डेवलप होगा, जिससे लो टू मॉडरेट वर्टीकल विंड शियर की कंडीशन बनी रहेगी.

Also Read: Monsoon Forecast: इस साल मॉनसून में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, IMD का पूर्वानुमान

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र

मौसम एजेंसी ने कहा है कि 27 मई को बंगाल की खाड़ी के उत्तर और पश्चिम-मध्य के आस-पास कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसके बनने के बाद दो दिनों में ये सिस्टम और भी तेज हो सकता है.

इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

IMD के नए बुलेटिन में अगले सात दिनों के दौरान पश्चिमी तट पर 'भारी वर्षा' की चेतावनी दी है. इसमें गुजरात, कोंकण, गोवा, कर्नाटक और केरल का क्षेत्र शामिल है.

23 से 25 मई के बीच कोंकण और गोवा में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. तटीय और दक्षिण कर्नाटक क्षेत्रों में 24 से 27 मई तक भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में 25 मई को भारी वर्षा होने की उम्मीद है.

परिस्थितियां माॅनसून के लिए अनुकूल

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में केरल में माॅॅनसून के आने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम माॅनसून दक्षिण अरब सागर के आसपास, लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ भागों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के शेष भागों, दक्षिण, उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों और इसी समय के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ भागों की ओर बढ़ सकता है.