India-Bangladesh Trade Pact: डिजिटल, स्पेस, एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे भारत-बांग्लादेश

PM मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है.

Source: X/MEA

India-Bangladesh Trade Pact: भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों को आज नई मजबूती मिली है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिन के भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने बैठक की. इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने आपसी विकास और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त पहल और समझौतों के बारे में बताया.

भारत-बांग्लादेश के बीच क्या समझौते हुए

इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें डिजिटल पार्टनरशिप, स्पेस, सैटेलाइट, एनर्जी जैसे कई बड़े मसले शामिल थे. इस मुलाकात के बाद शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस को संबोधित भी किया. PM मोदी ने कहा कि साल 2019 से लेकर अबतक PM शेख हसीना से 10 बार मुलाकात हुई, लेकिन आज की मुलाकात खास रही, क्योंकि हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शेख हसीना हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं.

PM मोदी ने कहा कि बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है. पिछले एक ही वर्ष में हमने साथ मिलकर लोक कल्याण के कई अहम प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है.

दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में ट्रेड शुरू

PM मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है. भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश तक बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन गया है. सिर्फ एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना हमारे संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है.

  • अखौड़ा-अगरतला के बीच भारत-बांग्लादेश का छठा क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक शुरू हुआ

  • खुलना-मॉन्गला पोर्ट द्वारा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए कार्गो सुविधा शुरू की गई है

  • मॉन्गला पोर्ट (Mongla Port) को पहली बार रेल से जोड़ा गया है

  • 1320 MW मैत्री थर्मल पावर प्लांट के दोनों ग्रिड्स ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया

  • दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में ट्रेड की शुरुआत हुई है

  • दोनों देशों के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूड को सफलतापूर्वक पूरा

  • दोनों देशों के बीच पहली क्रॉस फ्रेंडशिप पाइपलाइन को पूरा किया गया है

  • भारतीय ग्रिड से होते हुए, नेपाल से बांग्लादेश तक बिजली निर्याता ऊर्जा क्षेत्र में सब-रीजनल सहयोग का पहला उदाहण बना

भविष्य के लिए विजन तैयार किया: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'आज हमने ने क्षेत्रों में सहयोग के लिए भविष्य के लिए विजन तैयार किया है. ग्रीन पार्टनरशिप, डिजिटल पार्टनरशिप, ब्लू इकॉनमी, स्पेस जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग पर बनी सहमति का लाभ दोनों देशों के युवाओं को मिलेगा. भारत-बांग्लादेश मैत्री सैटेलाइट हमारे संबंधों को नई ऊंचाई देगी.'

शेख हसीना भारत के पड़ोस और हिंद महासागर क्षेत्र के उन सात शीर्ष नेताओं में शामिल थीं, जिन्होंने 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था. एक रणनीतिक साझेदार के तौर पर बांग्लादेश काफी अहम है. ये पड़ोसी देश साउथ एशिया में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है और भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे ट्रेड पार्टनर है.

भारत एशिया में बांग्लादेश का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है. 2022-23 में भारत में लगभग 2 बिलियन डॉलर का बांग्लादेशी एक्सपोर्ट दर्ज किया गया है.