Mahakumbh Samvaad: महाकुम्भ में आस्था को आधुनिकता के साथ जोड़ा गया, ये आयोजन अकल्पनीय और अविस्मरणीय: योगी आदित्यनाथ

कुम्भ जैसा आयोजन सिर्फ आयोजन नहीं होता वो किसी शहर के सस्टेनेबल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट का मौका भी होता है: योगी आदित्यनाथ

देश में चल रहे ऐतिहासिक आयोजन महाकुम्भ ने देश और दुनिया के सामने सनातन, आध्यात्म और आस्था का ऐसा संगम बनाया है कि हर कोई इसमें भावनात्मक डुबकी लगाना चाहता है. इस आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी जान लगाकर तैयारी की है. प्रयागराज से लौटने वाला हर श्रद्धालु ये कह रहा है कि ऐसा शानदार आयोजन, इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था पहले नहीं देखी. इन सब चीजों के पीछे का चेहरा हैं- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ.

महाकुम्भ संवाद कार्यक्रम में 'सदी का संगम' थीम पर NDTV नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ, संजय पुगलिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. महाकुम्भ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुम्भ का ये आयोजन दुनिया के लिए अकल्पनीय है और इस पीढ़ी के लिए अविस्मरणीय है. महाकुम्भ को लेकर जो विजन PM मोदी ने दिया था, उसे धरातल पर उतारा गया है. कुम्भ जैसा आयोजन सिर्फ आयोजन नहीं होता वो किसी शहर के सस्टेनेबल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट का मौका भी होता है

प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुम्भ तो महापर्व है, महाआयोजन है. 13 और 14 जनवरी, सिर्फ 2 दिन में करीब 6 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया और एकता का संदेश लेकर वापस गए. इस बार देश के श्रद्धालुओं के साथ विदेशी श्रद्धालु भी आए और उन्होंने कुम्भ को लेकर बहुत सकारात्मक टिप्पणी की. उन्होंने आगे बताया कि महाकुम्भ में अबतक 11 दिन में ही 12 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं. प्रयागराज में आज कोई घर ऐसा नहीं है जिसने अपने यहां मेहमानों के लिए नए बिस्तर न खरीदे हों.

2013 के कुम्भ में थी काफी अव्यवस्था

योगी आदित्यनाथ ने बातचीत के दौरान कहा कि 2013 में प्रयागराज में कुम्भ का आयोजन हुआ उसमें काफी दुर्व्यवस्था थी. तत्कालीन सरकार ने जिन लोगों के हाथों में व्यवस्था दी थी उनकी कुम्भ में कोई आस्था नहीं थी. एक वाकये का जिक्र करते हुए CM योगी ने कहा कि 2013 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री कुम्भ स्नान के लिए आए थे लेकिन अव्यवस्था और गंदगी देखकर वो स्नान नहीं कर पाए और दुखी होकर लौट गए. उसके बाद 2019 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनारस आए थे, मैंने उनसे कुम्भ में आने की अपील की. वो प्रयागराज गए त्रिवेणी की निर्मलता, अविरलता को देखा और अपनी पूरी टीम के साथ स्नान किया.

उत्तर प्रदेश में बेहतर हुई कानून-व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार का व्यापक फायदा महिलाओं को हुआ है. अब वो स्वावलंबी बनने की दिशा में ज्यादा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि समृद्धि का रास्ता, कानून के रास्ते से आगे बढ़ता है और कानून का राज जीरो टॉलरेंस की नीति से आता है और हम इस दिशा में ही काम कर रहे हैं.