Monsoon Update: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में होगी राहत की बारिश, पूवोत्तर और दक्षिण भारत का हाल भी जानें

IMD ने बताया कि 20 जून तक मॉनसून बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों में पहुंच चुका है.

File Photo (Source: PTI)

दिल्‍ली-NCR समेत उत्तर भारत के लोगों को जल्‍द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दिल्ली और हरियाणा तक पहुंचने की संभावना है.

ये उत्तर भारत के करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है, जो भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे हैं. खासकर किसानों के लिए ये बारिश बेहद जरूरी मानी जा रही है, क्योंकि इससे खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो सकेगी.

तेजी से उत्तर की ओर बढ़ रहा मॉनसून

IMD ने बताया कि 20 जून, शुक्रवार तक मॉनसून बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों में पहुंच चुका है. इसके साथ ही ये उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों, और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भी सक्रिय हो चुका है.

अगले दो दिनों में यह मॉनसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बचे हुए हिस्सों में भी फैल सकता है. इसके अलावा राजस्थान के कुछ और इलाकों, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख के अन्य क्षेत्रों में भी मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल हालात बन रहे हैं.

पूर्वोत्तर भारत में जारी रहेगी बारिश

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले सात दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इससे क्षेत्र में तापमान में गिरावट आएगी और फसलों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी.

दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज

दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

इसके उलट तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ क्षेत्रों में गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है. इन इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.