बंपर रिटर्न की गारंटी देकर 30,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी; पॉपुलर इंफ्लुएंसर्स, यू-ट्यूबर्स ने किया प्रमोशन

'Hibox' नाम की ऐप्लीकेशन में निवेश के नाम पर गारंटीड रिटर्न देने का दावा करके करीब 30,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है.

Source: Canva

पिछले कुछ सालों में देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) तेजी के साथ बढ़ी है. अब इससे जुड़ा एक और मामला सामने आया है. 'Hibox' नाम की ऐप्लीकेशन में निवेश (Investment) के नाम पर गारंटीड रिटर्न देने का दावा करके करीब 30,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशंस यूनिट (IFSO) ने इसका पर्दाफाश किया.

इसमें बहुत से पीड़ित लोग पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यू-ट्यूबर्स द्वारा ऐप के प्रमोशन से आकर्षित होकर आए.

अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव को समन जारी

ऐसे में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल IFSO ने बयान जारी करके बताया कि इस मामले में कुछ यू-ट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को समन नोटिस भी जारी किए गए हैं. इनमें अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा और कॉमेडियन भारती सिंह शामिल हैं.

इन यू-ट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुल 9 यू-ट्यूबर्स/ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इस प्रमोशन कैंपेन का हिस्सा थे. ऐसे में इन्हें समन नोटिस जारी किए गए हैं.

चेन्नई से आरोपी को गिरफ्तार किया गया

दिल्ली IFSO की स्पेशल यूनिट ने आरोपी को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से गिरफ्तार किया गया. उसने 18 करोड़ रुपये रिकवर किए, चार बैंक अकाउंट्स को सीज किया.

स्कैम की वैल्यू करीब 500 करोड़ आंकी जा रही है. इसमें निवेश पर ज्यादा रिटर्न का वादा किया गया है. 1 से 5% के रोजाना की ब्याज दर को लेकर झूठा भरोसा दिया गया. पीड़ितों की पूरी राशि कंपनी के चार अकाउंट्स में डिपॉजिट की गई थी. ये खाते आरोपी के नाम पर रजिस्टर थे, जो कंपनी का डायरेक्टर भी था.

पुलिस के मुताबिक अब तक Hibox स्कैम से जुड़े दो मामलों की IFSO ने जांच की है. इससे जुड़ी 127 शिकायतें दर्ज की गईं हैं.

Also Read: ऑनलाइन फ्रॉड के बाद घबराने से कुछ नहीं होगा, इन 3 तरीकों से करें रिपोर्ट