PM मोदी ने बेंगलुरु में Boing के ग्‍लोबल सेंटर का उद्घाटन, महिलाओं को पायलट बनाने के लिए भी खास प्रोग्राम लॉन्‍च

1,600 करोड़ रुपये की लागत में 43 एकड़ में फैला स्टेट ऑफ द आर्ट बोइंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) कैंपस कंपनी का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा निवेश है.

Source: X@PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को बेंगलुरू में बोइंग (Boeing) के नए ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया. 1,600 करोड़ रुपये की लागत में 43 एकड़ में फैला स्टेट ऑफ द आर्ट बोइंग इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) कैंपस कंपनी का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा निवेश है.

इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि ये 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' स्‍ट्रैटेजी का एक हिस्सा है. इस सेंटर से भारत के टेलेंट पर दुनिया का भरोसा और ज्यादा मजबूत होगा.

पार्टनरशिप बढ़ाने में मिलेगी मदद

देवानहल्ली में हाईटेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क, देश में स्टार्टअप्‍स, प्राइवेट और सरकारी इकोसिस्टम के साथ पार्टनरशिप में मदद करेगा. बोइंग की ओर से कहा गया कि ग्लोबल एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री के लिए इससे नेक्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज डेवलप करने में भी मदद मिलेगी.

कंपनी ने किया PM मोदी का शुक्रिया

बोइंग के CEO और प्रेसिडेंट David L. Calhoun ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के लिए बदलाव के विजन को समर्थन देकर सम्मानित और गौरवशाली महसूस कर रहे हैं. और हम शुक्रगुजार हैं कि देश में फोस्टर एयरोस्पेस इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग कैंपस को समर्पित किया है.'

बोइंग सुकन्या प्रोग्राम भी लॉन्‍च

प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या प्रोग्राम को भी लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम का मकसद देश के एविएशन सेक्टर में ज्यादा लड़कियों के प्रवेश को बढ़ावा देना है.

इस प्रोग्राम के तहत देश भर की महिलाओं को विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (STEM) फील्ड में क्रिटिकल स्किल्स सिखाने के साथ-साथ एविएशन सेक्टर में नौकरियों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

150 जगहों पर STEM लैब

कंपनी ने कहा कि युवा लड़कियों के लिए प्रोग्राम के तहत STEM करियर में रूचि बढ़ाने के लिए 150 जगहों पर STEM लैब शुरू की जाएंगी. इसमें पालयट बनने की ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. निवेश से फ्लाइट ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट हासिल करने, सिम्यूलेटर ट्रेनिंग के लिए फंडिंग और करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम को सपोर्ट मिलेगा.

Also Read: अकासा एयर ने दिया 150 'बोइंग 737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर, 226 तक पहुंचा आंकड़ा!