RIL ने 'ऑपरेशन सिंदूर' ट्रेडमार्क आवेदन लिया वापस, सोशल मीडिया पर नाराजगी के बाद बदला मन

रिलायंस ग्रुप की एक यूनिट ने पहले ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था.

Source : PTI

सोशल मीडिया (Social Media) पर नाराजगी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) शब्द के ट्रेडमार्क के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया है.

ग्रुप की एक यूनिट ने पहले ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था. ये नाम पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को दिया गया था.

सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद, RIL ने गुरुवार को एक बयान जारी किया, जिसमें ट्रेडमार्क के लिए अनजाने में आवेदन करने के लिए एक 'जूनियर एग्जीक्यूटिव' को दोषी ठहराया गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे एक 'जूनियर एग्जीक्यूटिव' ने सीनियर्स से इजाजत लिये बगैर अनजाने में दायर किया था.

मनोरंजन और प्रकाशन सर्विसेज के लिए विशेष उपयोग की मांग करने वाला ये आवेदन 7 मई को सरकार के पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय में क्लास 41 के तहत दायर किया गया था - जिसमें ऑडियो-विजुअल कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन, आयोजन और प्रतियोगिताएं आयोजित करना और भाषा शिक्षण जैसी गतिविधियां शामिल हैं.

ट्रेडमार्क आवेदन पर आक्रोश

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ इस मजबूत जवाब को ऑपरेशन सिंदूर के तहत अंजाम दिया गया. 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से कई संस्थाओं ने ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किए थे. वहीं रिलायंस की ओर से भी ट्रेडमार्क के एप्लीकेशन भेजी गई थी.

पिछले साल, रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने भारत में अपने टेलीविजन और स्ट्रीमिंग व्यवसायों को $8.5 बिलियन के मूल्य के सौदे में मर्जर करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी. इस ज्वाइंट वेंचर में स्टारप्लस, कलर्स टीवी, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स18, डिज्नी+ हॉटस्टार और जियोसिनेमा जैसी प्रॉपर्टीज शामिल हैं.