Salary Hike: भारत में 90% वर्कर्स को इस साल वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद: रिपोर्ट

ये रिपोर्ट 17 देशों के 32,000 वर्कर्स के सर्वे पर आधारित है. इनमें भारत के 2,000 वर्कर्स शामिल हैं.

Source : Canva

Salary Hike 2023: भारत में इस साल वेतन बढ़ोतरी को लेकर वर्कर्स (Workers) की उम्मीदें बढ़ गई हैं. इस वर्ष 90% वर्कर्स को अपने वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.

ADP रिसर्च इंस्टीट्यूट की ‘पीपल एट वर्क 2023: ए ग्लोबल वर्कफोर्स व्यू’ रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में, 90% वर्कर्स ने इस साल वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है.

इस सर्वे में शामिल लगभग 20% कर्मचारी 4% से 6% के बीच की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं 19% वर्कर्स 10% से 12% के बीच बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 78% वर्कर्स की पिछले वर्ष औसतन वेतन में 4% से 6% के बीच बढ़ोतरी हुई थी. ये रिपोर्ट 17 देशों के 32,000 वर्कर्स के सर्वे पर आधारित है. इनमें भारत के 2,000 वर्कर्स शामिल हैं.

रिपोर्ट में ये भी जानकारी सामने आई है कि भारत में पिछले साल 78% वर्कर्स के वेतन में बढ़ोतरी हुई थी जो कि औसतन 4% से 6% के बीच थी. इस साल, भले ही वेतन वृद्धि न हो लेकिन 65% वर्कर्स ने ये इच्छा व्यक्त कि है कि उन्हें मेरिट बोनस, पेड हॉलिडे या ट्रैवल कम्पेन्सेशन दिया जाए.

Also Read: Income Tax बचाने के 7 करामाती फंडे, 10.5 लाख तक की आय पर टैक्स बचा सकते हैं

महंगाई चरम पर है

ADP इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल गोयल ने कहा कि खासकर निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए वेतन में इजाफा होना काफी महत्वपूर्ण हो गया है. जीवन यापन की बढ़ती लागत के साथ, डिस्पोजेबल इनकम भी प्रभावित हुई है और अधिक कमाई करने वाले भी दबाव महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि लोग बढ़ती ब्याज दरों, ज्यादा किराए और खाने के महंगे सामान के कारण लोग वित्तीय बाधाओं का सामना कर रहे हैं, जिससे आवश्यक चीजें खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और लक्जरी लाइफ जीने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है, ऐसा लगता है कि इसे पटरी पर लौटने में कुछ समय लगेगा.

उन्होंने कहा, वर्कर्स को भरोसा है कि उन्हें अपनी मौजूदा कंपनी से वेतन बढ़ोतरी होगी. लेकिन नहीं होती है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि वे नौकरी बदल लेंगे. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर 10 में से 4 से अधिक वर्कर्स (44%) मानते हैं कि उन्हें अपनी नौकरी के लिए कम वेतन मिलता है.