पहले ही आसमान छूं रहीं टमाटर की कीमतें अगले कुछ दिनों में 300 रुपये/किलोग्राम तक पहुंच सकती है. होलसेल व्यापारियों का कहना है कि टमाटर ही नहीं, बल्कि दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ते ही जा रहे हैं.
PTI से बात करते हुए नई दिल्ली में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (APMC) के सदस्य कौशिक ने बताया कि होलसेलर्स को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि टमाटर, शिमला मिर्च और दूसरी मौसमी सब्जियों की बिक्री तेजी से घट रही है.
उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमतें होलसेल बाजार में 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह से रिटेल कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस बीच मदर डेयरी ने बुधवार को अपने सफल रिटेल स्टोर्स पर 259 रुपये प्रति किलो में टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है.
क्यों बढ़ रहे हैं टमाटर के दाम?
टमाटर की कीमतें एक महीने से ज्यादा समय से दबाव में हैं. इसके पीछे वजह है कि मुख्य उत्पादन वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से सप्लाई में आईं रूकावटें हैं. आजादपुर मंडी में होलसेलर संजय भगत ने कहा कि सब्जियों को उत्पादकों से लाने में सामान्य के मुकाबले 6 से 8 घंटे ज्यादा लग रहे हैं, जिसकी वजह से टमाटर की कीमत करीब 300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकती है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से निर्यात किए जाने वाले टमाटर और दूसरी सब्जियों की गुणवत्ता घटी है. हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने के दौरान भारी बारिश देखने को मिली है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है. होलसेल ट्रेडर्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में कीमतें 300 रुपये किलो पर पहुंच सकती हैं.
केंद्र सरकार ने 14 जुलाई से सब्सिडी वाली कीमतों पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी. इसके बाद दिल्ली में टमाटर की रिटेल कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, अब सप्लाई की किल्लत की वजह से इसमें दोबारा बढ़ोतरी हुई है.
आजादपुर एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (APMC) के सदस्य अनिल मल्होत्रा ने कहा कि टमाटरों की सप्लाई और डिमांड दोनों बाजार में कम है और विक्रेताओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि विक्रेता सब्जियों के निर्यात, गुणवत्ता में गिरावट जैसी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा ग्राहक टमाटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी और पत्ता गोभी जैसी सब्जियों को खरीदने से बच रहे हैं.
मदर डेयरी स्टोर में भी आसमान पर भाव
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, टमाटर की रिटेल कीमतें बुधवार को 203 रुपये किलो पर पहुंच गई थीं. जबकि, मदर डेयरी के सफल रिटेल आउटलेट पर कीमतें 259 रुपये किलो पर चल रही हैं.
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि 'देशभर में मौसम के असामान्य होने की वजह से टमाटर की सप्लाई पर पिछले दो महीनों से असर पड़ा है. पिछले दो दिनों में आजादपुर में आने वाले टमाटर तेजी से घटे हैं, जो दिल्ली के लिए अहम हैं. उन्होंने आगे कहा कि सप्लाई में किल्लत की वजह से होलसेल कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे रिटेल कीमतों पर भी असर पड़ा है.'
आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिनों में, टमाटर का आना घटा है, क्योंकि भारी बारिश की वजह से उपज वाले क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा है. आजादपुर मंडी में टमाटर की होलसेल कीमतें बुधवार को 170 से 220 रुपये प्रति किलो पर थीं. कीमतें टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर हैं.