Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को किया अलविदा! कहा- 'इस फॉर्मेट ने मुझे तराशा और सिखाया'

विराट कोहली का ये फैसला इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले किया गया है.

Source: INSTA PAGE

विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 36 साल के कोहली ने ये फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही किया है. कोहली पिछले साल भारत के T20 विश्व कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.

विराट कोहली ने अपने इंस्टा पेज पर एक भावुक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नीली कैप पहने हुए मुझे 14 साल हो गए हैं. सच कहूं, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा, इसने मुझे परखा, मुझे तराशा, और ऐसे सबक सिखाए जो मैं जिंदगी भर साथ रखूंगा.'

'सफेद जर्सी में खेलने में कुछ बहुत निजी बात है. चुपचाप मेहनत, लंबे दिन, वो छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं'.

'इस फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन ये सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दे दिया, और इसने मुझे जितना मैं उम्मीद कर सकता था, उससे कहीं ज्यादा लौटाया'

कोहली इंस्टा पोस्ट में लिखते हैं 'मैं दिल से आभार के साथ विदा ले रहा हूं, इस खेल के लिए, मैदान पर जिन लोगों के साथ मैंने खेला, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया.'

'मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.'

कोहली के टेस्ट में 'विराट' रिकॉर्ड्स

हालांकि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटारयमेंट के बाद विराट के रिटायरमेंट की खबरें आ चुकी थीं, BCCI की तरफ से उन्हें मनाने की भी कोशिशें हुईं, लेकिन वो नहीं माने. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ 20 जून, 2011 में किया था. उनका आखिरी मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी 2025 को था.

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, हालांकि वो टेस्ट में 10,000 को पार नहीं कर सके, लेकिन 123 मैचों में 46.8 की औसत से 9230 रन बनाए और भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी बने. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 15,921 रन, राहुल द्रविड़ ने 13,265 और सुनील गावस्कर ने 10,122 रन बनाए हैं.

14 साल के इस लंबे करियर में विराट कोहली ने 30 शतक लगाए हैं और 31 हाफ सेंचुरी बनाई है. उनका बेस्ट स्कोर नॉट आउट 254 रहा, जो उन्होंने पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में बनाया था. ये उनकी सातवीं डबल सेंचुरी भी थी, जिसके दम पर विराट ने टेस्ट फॉर्मेट में 7,000 रनों की लेवल पर भी पार किया. विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने पारी और 137 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की 68 मैचों में कप्तानी की, वो दिसंबर 2014 से जनवरी 2022 तक कप्तान रहे. कप्तान के रूप में विराट ने 68 मैचों में से 40 में जीत हासिल की. तो जीत के लिहाज से टेस्ट फॉर्मेट में वो सबसे सफल भारतीय कप्तान भी हैं और दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. ग्रीम स्मिथ ने 53 टेस्ट मैच जीते हैं, रिकी पॉन्टिंग ने 48 और स्टीव वॉ ने 41 टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर जीते हैं.

कोहली के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड ये भी है कि वो ऐसे इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिनके पास सर्वाधिक टेस्ट शतक भी हैं, उनके पीछे सुनील गावस्कर 11 शतकों के साथ है, जो कि उनसे 20 शतकों से पीछे हैं. विराट ने 7 डबल सेंचुरी लगाईं जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए रिकॉर्ड है.