46 डिग्री के टॉर्चर के बाद आज भी चिलचिलाती धूप, राहत की बारिश पर IMD ने दी गुड न्यूज

आज से ही आसमान में बादल डेरा डाल सकते हैं. मंगलवार की रात बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है.

Source: Canva

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. सोमवार को तो इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पारा 46 डिग्री के पार जा पहुंचा. आज मंगलवार को भी चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हैं. आज से बैंकों में 2000 रुपये के नोट डिपॉजिट और एक्सचेंज की शुरुआत हुई है, लेकिन गर्मी के चलते लोगों की घरों से निकलने की हिम्मत नहीं हो रही.

एक तो तेज धूप और उस पर हीट वेव का भी सितम जारी है. इस गर्मी में पंखे, कूलर फेल हैं और AC फुल ऑन हैं. राजधानी में बिजली की डिमांड करीब 6000 मेगावाट से बढ़कर 6500 के पार चली गई है.

बहरहाल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जल्द ही इस गर्मी से राहत की संभावना जताई है. बारिश को लेकर IMD ने कहा है कि राजधानी में आज से ही बारिश के आसार बन रहे हैं.

साल का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार

दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को पारा 46.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं नरेला में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री, पूसा और पीतमपुरा में 45.8 डिग्री, जबकि सफदरजंग में 43.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को धूप ढलने के घंटों बाद तक टेंपरेचर ऐसा था कि सड़क पर निकले लोगों का चेहरा जल रहा था और गर्मी से आंखें लाल हो रही थीं. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच सकता है.

आज रात से राहत की बारिश!

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज से ही आसमान में बादल डेरा डाल सकते हैं. मंगलवार की रात बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है. इससे टेंपरेचर थोड़ा कम होगा. बुधवार 24 मई से 4 दिन तक दिल्ली में तेज हवाएं और आंधी चलने के साथ बारिश होने के भी आसार है. मौसम में इस तब्दीली से राजधानी का अधिकतम तापमान गिरकर 36 डिग्री तक आ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक नीचे जा सकता है.

Source: Canva

एक्टिव है पश्चिमी विक्षोभ

IMD के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. ये उत्तर भारत में मंगलवार से दस्तक दे सकता है, जिसे अरब सागर से आ रही नम हवाओं से बल मिलेगा. ऐसे में बारिश की प्रबल संभावना बनेगी और भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.

बिहार में बारिश कब?

बिहार को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. IMD के अनुसार, 26 मई तक बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है.

Also Read: पेट्रोल पंप से दुकानों तक, 2000 के नोट खपाने की कोशिशों का लंबा सिलसिला

बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश!

असम और मेघालय में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और त्रिपुरा में 25 मई तक बारिश के आसार हैं. वहीं, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5 दिन आंधी और बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में आज और कल भी बारिश की संभावना जताई गई है.

Source: Reuters

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम हिमालय के मैदानी इलाकों में 23 मई से 25 मई तक तेज बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम सामान्य होगा. उत्तराखंड में 24 और 25 मई को ओले पड़ सकते हैं, जबकि बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 23 मई को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का हाल

IMD के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 23 और 24 मई को बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ में अगले 3 दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

Also Read: आज से ₹2000 के नोटों को बदलने की शुरुआत, बैंक जाने से पहले यहां दूर कर लें डिपॉजिट-एक्सचेंज से जुड़ी सारी कन्फ्यूजन