Weather Today: दिल्ली-NCR में छाए बादल, बारिश का बेसब्री से इंतजार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

पिछले कुछ दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

Source: Nilesh/BQ Prime

दिल्ली-NCR में आज सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदा-बांदी भी शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. IMD का कहना है कि आज और कल दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.

दिल्ली-नोएडा-गुड़गांव में मंगलवार रात से ही हवा चल रही है और आसमान में बादल घुमड़ रहे हैं. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. आज NCR का अधिकतम पारा 38 डिग्री से नीचे रह सकता है.

तेज हवाएं और आंधी की संभावना

मौसम विभाग ने NCR में तेज हवाएं और आंधी की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुरारी, मॉडल टाउन, करावल नगर के अलावा गाजियाबाद के लोनी और हिंडन इलाके में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.. इसके साथ ही इन इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

Also Read: BQ Exclusive: 30 सितंबर के बाद बैंक नहीं बदलेंगे ₹2000 के नोट, जाना होगा RBI ऑफिस

4 दिन तक बारिश होने का अनुमान

दिल्ली से सटे नोएडा में भी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के बाद तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.

बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान, दोनों में गिरावट आएगी और भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में भी 3 से 4 दिन बारिश की संभावना जताई गई है.

UP, राजस्थान और हरियाणा में भी बारिश

उत्तर प्रदेश यूपी के किठौर, पिलखुआ, हापुड़, हरियाणा के बरवाला, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, तोशाम, सहारनपुर, गंगोह और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. इन इलाकों में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों और जींद में, जबकि राजस्थान के सिधमुख, पिलानी के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.

Also Read: 'मोदी-मोदी' से गूंजा सिडनी का स्टेडियम; PM बोले- 'ये सम्मान सिर्फ कूटनीतिक वजहों से नहीं, इसकी वजह आप हैं'