चीन ने 10 महीनों में पहली बार घटाई ब्याज दर, सुस्त पड़ी इकोनॉमी में जान डालने की कोशिश; लेकिन बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी

चीन के सेंट्रल बैंक का ब्याज दरों में कटौती का फैसला ऐसे वक्त पर आया है, जब चीन के आधिकारिक आंकड़े ये बताते हैं कि मई में चीन की आर्थिक गतिविधियां धीमी हुई हैं.

Source: Reuters

सुस्त पड़ी इकोनॉमी को फिर से रफ्तार देने के लिए चीन ने 10 महीनों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है. हालांकि दरों में ये कटौती पहले से ही तय थी, क्योंकि कोविड प्रतिबंधों की वजह से चीन की इकोनॉमी घुटनों पर आ गई है, और दरों में कटौती करके राहत देना जरूरी हो गया था.

चीन ने 10 bps घटाई ब्याज दर

पीपल्स बैंक ऑफ चायना (PBOC) ने कुछ वित्तीय संस्थानों को 237 बिलियन चीनी युआन (33 बिलियन डॉलर) की एक साल की मीडियम टर्म-लेंडिंग फैसिलिटी (MLF) लोन की दर को 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 2.75% से 2.65% कर दिया है. ब्याज दरों में ये कटौती अगस्त 2022 के बाद पहली बार है, जब चीन के सेंट्रल बैंक ने 400 बिलियन युआन पर 1 साल का MLF लोन की दर घटाई थी. यानी आज की कटौती सीधे 10 महीनों के बाद आई है.

Source: Canva

सुस्त पड़ी इकोनॉमी में जान डालने की कोशिश

चीन का मीडियम टर्म लेंडिंग फैसिलिटी एक फंडिंग चैनल होता है, जिसके जरिए सेंट्रल बैंक लिक्विडिटी को चीन के बैंकिंग सिस्टम में डालता है और कुछ लोन को ब्याज दरों के जरिए नियंत्रित करता है. उम्मीद है कि इस कटौती के बाद चीन के बैंक ब्याज दरें घटाएंगे और लोन बांटने की रफ्तार तेज होगी, जिससे सुस्त पड़ी इकोनॉमी में थोड़ी जान आएगी.

चीन के सेंट्रल बैंक का ब्याज दरों में कटौती का फैसला ऐसे वक्त पर आया है, जब चीन के आधिकारिक आंकड़े ये बताते हैं कि मई में चीन की आर्थिक गतिविधियां धीमी हुई हैं. अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन 5.6% से घटकर 3.5% हो गया है, जबकि रिटेल बिक्री 12.7% की रफ्तार से बढ़ी है, जो कि उम्मीद से काफी कम है. प्राइवेट बिजनेस में फिक्स्ड असेट इनवेस्टमेंट साल के पहले पांच महीनों में सिकुड़ा है. प्रॉपर्टी मार्केट में सुस्ती और गहराई है.

Source: Canva

आर्थिक पैकेज देने की तैयारी

चीन ने इकोनॉमी की बिगड़ती हालत को देखते हुए अपना रुख बदला है और इकोनॉमी के लिए अतिरिक्त स्टिमुलस देने का फैसला किया है. अर्थशास्त्री मानते हैं कि दरों में कटौती यहीं नहीं रुकेगी बल्कि चीन का सेंट्रल बैंक आगे भी इस साल दरों में कटौती को जारी रखेगा और बैंक को ज्यादा से ज्यादा कैश देगा ताकि वो कर्ज देने की रफ्तार को बढ़ाएं. ब्लूमबर्ग न्यूज ने इस हफ्ते की शुरुआत में ये भी बताया था कि स्टेट काउंसिल एक बड़े स्टिमुलस पैकेज का प्रस्ताव देने पर विचार कर रही है, इसे लेकर चर्चा होने की उम्मीद है.

Source: Canva

चीन में रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स का कहना है कि इकोनॉमी की रिकवरी का आधार अभी ठोस नहीं है और फोकस डिमांड को बढ़ाने और उसमें सुधार पर होना चाहिए. चीन में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है, मई में चीन की बेरोजगारी दर 5.2% रही है. जबकि 16 से 24 साल के युवाओं की बेरोजगारी दर 20.8% रही है, जो कि 2018 के बाद से एक नया रिकॉर्ड है.