अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (US Federal Reserve Jerome Powell ) ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कोई बदलाव नहीं किया है. पॉवेल ने अर्थव्यवस्था से मिल रहे मिल-जुले संकेतों और पिछले महीने घोषित टैरिफ लेकर फैली अनिश्चचतता को देखते हुए ये फैसला लिया. हालांकि टैरिफ पर फिलहाल रोक लग गई है.
'दरें घटाने की कोई जल्द नहीं, हम धैर्य रख सकते हैं'
बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की दो दिनों की बैठक के बाद फेड चेयरमैन ने बताया कि बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स 4.25-4.5% की सीमा में बनी हुई हैं. ये फैसला FOMC सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से लिया गया है.
इसके पहले जनवरी और मार्च में मॉनिटिरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग में भी फेड की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया गया था. सेंट्रल बैंक ने पिछले साल सितंबर में ही दरों में कटौती फिर से शुरू की थी, क्योंकि इसने चार साल की अवधि के बाद अपनी ट्रैजेक्टरी बदल ली थी. उस महीने में, फेड ने दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी, उसके बाद अगले दो महीनों में 25 आधार अंकों की कटौती की गई.
FOMC की बैठक के बाद जारी एक बयान में, फेड ने कहा कि आर्थिक दृष्टिकोण पर अनिश्चितता और बढ़ गई है. कमिटी का मानना है कि ऊंची बेरोजगारी और महंगाई के जोखिम बढ़ गए हैं. पॉवेल ने कहा, "हमें लगता है कि हम धैर्य रख सकते हैं, हम डेटा पर नजर रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'जब उचित होगा तो हम तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.'
GDP, रोजगार और महंगाई
ये ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूती और कमजोरी दोनों दिखा रही है. जनवरी-मार्च तिमाही में GDP में सालाना आधार पर 0.3% की गिरावट आई, लेकिन ये गिरावट मुख्य रूप से अप्रैल में टैरिफ लागू होने से पहले इंपोर्ट में उछाल की वजह से आई. इसके अलावा, रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लचीलेपन को दर्शाया, नॉन-एग्री पेरोल डेटा ने अप्रैल में 1,77,000 नौकरियों की ग्रोथ दिखाई, जो अनुमान से ज्यादा थी. एक मजबूत जॉब मार्केट फेड को ब्याज दरों में कटौती करने से रोकता है.
FOMC ने कहा, 'हालांकि नेट एक्सपोर्ट में उतार-चढ़ाव ने आंकड़ों को प्रभावित किया है, लेकिन हाल के इंडिकेटर्स से से पता चलता है कि आर्थिक गतिविधि ठोस गति से बढ़ रही है.' हाल के महीनों में बेरोजगारी दर 'निचले स्तर पर स्थिर हो गई है' और लेबर मार्केट की स्थिति मजबूत बनी हुई है, जबकि महंगाई कुछ हद तक बढ़ी हुई है.
इकोनॉमिक आउटलुक अनुमान
फेड चेयरमैन ने कहा कि वो आने वाले डेटा, उभरते परिदृश्य और जोखिमों के संतुलन का सावधानीपूर्वक आकलन करेंगे, लेकिन उन्होंने 2% के अपने लॉन्ग टर्म महंगाई के लक्ष्य को दोहराया. उन्होंने कहा, 'कमिटी लंबे समय में 2% की दर से अधिकतम रोजगार और महंगाई हासिल करना चाहती है'. बयान में कहा गया कि अगर जोखिम उभरता है जो फेड के लक्ष्यों का हासिल करने में रुकावट डाल सकता है, तो मॉनिटिरी पॉलिसी के रुख को उचित रूप से एडजस्ट किया जा सकता है.
मैंने कभी किसी राष्ट्रपति से मिलने के लिए नहीं कहा: पॉवेल
दूसरी तरफ व्हाइट हाउस से पॉवेल की आलोचनाओं के बावजूद, फेड चीफ ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप या किसी अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने के लिए नहीं कहा है. पॉवेल ने कहा, 'मैंने कभी किसी राष्ट्रपति से मिलने के लिए नहीं कहा है, और मैं कभी नहीं कहूंगा, मैं ऐसा नहीं करुंगा. मेरे पास कभी भी किसी से मिलने के लिए कहने का कोई कारण नहीं है. ये हमेशा से ही उल्टा रहा है.' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति से मिलने की मांग करना फेड अध्यक्ष का काम है'.
फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व से ब्याज दरें कम करने के लिए कहना फेडरल ओपन मार्केट कमिटी के काम या उनके काम करने के तरीके पर बिल्कुल भी कोई प्रभाव नहीं डालता है.' उन्होंने कहा, 'हम हमेशा यही करने जा रहे हैं, यानी हम अमेरिकी लोगों के भले के लिए अधिकतम रोजगार और प्राइस स्टैबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अपने उपायों का इस्तेमाल करते हैं. हम हमेशा केवल आर्थिक आंकड़ों, दृष्टिकोण, जोखिमों के संतुलन और बस इतना ही विचार करने जा रहे हैं. हम केवल यही विचार करने जा रहे हैं.'