US फेड ने लगातार सातवीं बार नहीं बदली ब्याज दर, इस साल एक रेट कट का दिया संकेत

इकोनॉमिस्ट कैथी बोस्टजैंसिक मानती हैं कि इस साल अभी भी दो बार ब्याज दरों में कटौती की संभावना है, जो सितंबर से शुरू हो सकती है.

Source: Canva

US Federal Reserve: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार सातवीं बार कोई बदलाव नहीं किया है, जैसा कि बाजार और एनालिस्ट अनुमान लगा चुके थे. US फेड की दरें 5.25% से 5.50% के बीच बनी रहेंगी.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, US फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने हालांकि आगे कटौती के लिए दरवाजे खुले रखे हैं, क्योंकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नए पूर्वानुमान एक कंजर्वेटिव एप्रोच को रिप्रेजेंट करते हैं.

इस वर्ष केवल एक बार कटौती?

वॉशिंगटन में दो दिवसीय पॉलिसी मीटिंग के बाद प्रकाशित इकोनॉमिक आउटलुक से पता चलता है कि अधिकारियों के औसत अनुमान के अनुसार, ब्याज दरों में पहले से तय तीन कटौतियों की बजाय, उन्हें इस वर्ष केवल एक बार कटौती करने की उम्मीद है.

US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)
US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)

यानी US फेड के सदस्य इस साल सिर्फ एक बार दरों में कटौती के पक्ष में हैं. ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि नेशनवाइड म्यूचुअल इंश्योरेंस कंपनी की चीफ इकोनॉमिस्ट कैथी बोस्टजैंसिक मानती हैं कि इस साल अभी भी 2 बार रेट कट्स हो सकते हैं.

इस साल अभी भी दो बार ब्याज दरों में कटौती की संभावना है, जो सितंबर से शुरू हो सकती है, लेकिन US-FED को इसके अनुपालन के लिए और अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पॉजिटिव डेटा की जरूरत है. कंजर्वेटिव होने के नाते ये समझ में आता है. वे कंजर्वेटिज्म के पक्ष में गलती कर रहे हैं. मुझे लगता है कि दरवाजे अब भी खुले हैं.
कैथी बोस्टजैंसिक, चीफ इकोनॉमिस्ट, नेशनवाइड म्यूचुअल इंश्योरेंस

GDP ग्रोथ के लक्ष्य पर कायम

अमेरिका में ग्रोथ और बेरोजगारी दर, फेडरल रिजर्व द्वारा लॉन्ग टर्म में सस्टेनेबल माने जाने वाले स्तरों से बेहतर स्तर पर बने हुए हैं. जेरोम पॉवेल ने कहा कि पॉलिसी मेकर्स, दरों को तब तक जस का तस रखने के लिए तैयार हैं, जब तक कि इकोनॉमी ये स्पष्ट संकेत न दे कि कुछ और करने की जरूरत है.

फेडरल रिजर्व ने 2024 के लिए महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है, जबकि ग्रोथ आउटलुक में कोई बदलाव नहीं किया है. US फेड इस साल GDP में 2% और अगले साल के लिए 2.1% ग्रोथ के लक्ष्य पर कायम है. नौकरियों की स्थिति अच्छी है, बेरोजगारी दर काबू में है.

महंगाई गिर रही है, लेकिन...

पॉवेल ने कहा, 'महंगाई 2% की ओर बहुत धीरे-धीरे लुढ़क रही है, लेकिन ये रफ्तार उम्मीद से बहुत कम है. अब तक महंगाई, इकोनॉमी को कोई बड़ा झटका दिए बगैर गिरी है और ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है कि ये जारी नहीं रह सकता.'

अधिकारियों ने फूड और एनर्जी को छोड़कर महंगाई के लिए अपने पूर्वानुमान को 2024 में 2.6% से बढ़ाकर 2.8% कर दिया है, जिसका मतलब है कि वर्तमान स्तरों से वर्ष के दौरान बहुत कम अतिरिक्त प्रगति हुई है.

पॉवेल ने कहा 'हमारे पास एक अच्छा मजबूत श्रम बाजार है. लेबर मार्केट में सप्लाई से ज्यादा डिमांड है. ऐसा लगता है कि हम मूल्य स्थिरता लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. हम पूछ रहे हैं...क्या हमारा नीतिगत रुख सही है? हमें लगता है कि हां, यह सही है.'

Also Read: Bulk Deposit Limit: अब बैंकों में एकमुश्‍त जमा कर सकेंगे ₹3 करोड़, RBI ने दिया बल्‍क डिपॉजिट बढ़ाने का प्रस्‍ताव

जरूर पढ़ें
1 US Fed Banks Stress Test: स्ट्रेस टेस्ट में पास हुए अमेरिका के सभी बड़े बैंक, गंभीर मंदी में भी नहीं डूबेंगे
2 Lok Sabha Speaker: एक बार फिर लोकसभा स्‍पीकर चुने गए ओम बिरला; अब तक कोई चुनाव नहीं हारे, जानिए कैसा रहा है राजनीतिक करियर
3 भारतीय बाजारों के लिए खराब ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे