सस्ता सोना खरीदने का एक और सुनहरा मौका; सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तीसरी सीरीज शुरू, जानें जरूरी जानकारी

ये स्कीम 20 दिसंबर तक खुली रहेगी. इसके तहत गोल्ड प्राइस 6,199 रुपये/ग्राम पड़ेगा. जबकि डिजिटल मोड पर 50 रुपये/ग्राम की अतिरिक्त छूट उपलब्ध होगी.

Source: Canva

आज से आपके पास सस्ता सोना खरीदने का एक और मौका है. 18 दिसंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 (Sovereign Gold Bond Series-III) की सीरीज-III खुल गई है. RBI ने शुक्रवार को नई सीरीज के सोमवार से खुलने का ऐलान किया था.

ये स्कीम 20 दिसंबर तक खुली रहेगी. इसके तहत गोल्ड प्राइस 6,199 रुपये/ग्राम पड़ेगा. जबकि डिजिटल मोड पर 50 रुपये/ग्राम की अतिरिक्त छूट उपलब्ध होगी.

यहां जानिए स्कीम से जुड़ी खास बातें

  • स्कीम शुरू: 18 दिसंबर, 2023

  • स्कीम बंद: 20 दिसंबर, 2023

  • इश्यू प्राइस: ₹6,199/ग्राम

  • डिजिटल मोड पर डिस्काउंट: ₹50/ग्राम

  • डिजिटल मोड पर प्राइस: ₹6,149/ग्राम

  • इंडिविजुअल के लिए अधिकतम सीमा: 4 किलो/वित्त वर्ष

कितना है लॉक-इन पीरियड? कितना ब्याज?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) की अवधि 8 साल की है. 5वें साल के बाद प्रीमैच्योर रिडीम करवाया जा सकता है. स्कीम के तहत हर साल 2.5% ब्याज भी दिया जाएगा, हर 6 महीनों में नॉमिनल बॉन्ड वैल्यू के आधार पर दिया जाएगा.

फिर जब ये बॉन्ड मैच्योर हो जाएंगे, तो इन्वेस्टर्स को उस वक्त के गोल्ड रेट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. इन बॉन्ड्स को डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. बॉन्ड्स का इस्तेमाल कर्ज लेने के दौरान गिरवी के तौर पर भी किया जा सकता है.

कहां से खरीदें?

SGBs को कॉमर्शियल बैंक (सिर्फ स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और रीजनल रूरल बैंक को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCIL), तय किए गए पोस्ट ऑफिस, NSE लिमिटेड और BSE लिमिटेड से खरीदा जा सकता है.

बता दें गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24, 12 फरवरी से 16 फरवरी के बीच खुलेगी. सीरीज-1 इस साल 19-23 जून और सीरीज-II 11-15 सितंबर के बीच खुली थी.

Also Read: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स: सोने से कम नहीं, खोने का डर नहीं