Post Office Schemes: बेहतर रिटर्न, सिक्योरिटी और टैक्स में छूट... डाकघर की ये 3 स्कीम्स हैं बड़े काम की

देश का एक बड़ा तबका पोस्ट ऑफिस पर भरोसा करता है और यहां की स्‍कीम्‍स में निवेश करता है.

Source: X/IndiaPost

Post Office Savings Schemes: आप कहीं भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो क्या चाहते हैं? यही न कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको निवेश पर बेहतर रिटर्न मिले! इसके लिए बहुत सारे लोग पोस्‍ट ऑफिस का रुख कर करते हैं. पोस्‍ट ऑफिस में कई ऐसी स्‍कीम्‍स एवलेबल हैं, जिसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है. और सरकारी इंस्‍टीट्यूशन होने से यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है.

अब तो पोस्‍ट ऑफिस पूरी तरह बैंक के तौर पर काम करता है. देश का एक बड़ा तबका पोस्ट ऑफिस पर भरोसा करता है और यहां की स्‍कीम्‍स में निवेश करता है. यहां हम आपको पोस्‍ट ऑफिस की 3 स्‍कीम्‍स के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है.

3 फायदे: सुरक्षा, रिटर्न और टैक्‍स लाभ

पोस्‍ट ऑफिस की जिन 3 स्‍कीम्‍स के बारे में हम बता रहे हैं, उनके 3 फायदे हैं. पहला कि आपका पैसा सुरक्षित रहेगा. दूसरा, आपके निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलेगा. और तीसरा एडिशनल फायदा ये है कि इन स्‍कीम्‍स में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आपको टैक्स में छूट मिलेगी.

Source: NDTV Profit Gfx
Source: NDTV Profit Gfx

1). नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से 5 साल की मैच्योरिटी वाला राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Savings Certificate) खरीदा जा सकता है. पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, NSC में 1,000 रुपये से या इससे ज्यादा '100 रुपये के गुणज' में, निवेश किया जा सकता है.

वित्त मंत्रालय की ओर से हर तिमाही के अंत में NSC की ब्याज दर जारी की जाती है. कई बार दर अपरिवर्तित रहती है. इस समय NSC पर सालाना 7.7% ब्याज मिल रहा है. इसमें बिना कोई TDS काटे आपको पूरा ब्याज मिलता है.

ओल्ड टैक्स रिजीम में 80C के तहत NSC में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. NSC का एक और फायदा ये है कि इसे गिरवी रख कर बैंकों से लोन भी लिया जा सकता है.

2). सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) एक ऐसा प्लान है, जो बेटियों के भविष्य के लिए परफेक्ट मानी जाती है. स्मॉल सेविंग कैटगरी की इस स्कीम में बेटी के 10 वर्ष की उम्र होने तक निवेश शुरू किया जा सकता है, जबकि मैच्योरिटी 21 वर्ष होती है.

इस स्कीम में फिलहाल 8.2% इंटरेस्ट मिल रहा है. इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, जबकि निवेश की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये सालाना है. इसमें बेटी के 18 साल की होने पर 50% और उसके 21 वर्ष की होने पर पूरा पैसा निकाला जा सकता है. इसमें भी 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.

3). पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय सेविंग स्कीम्स में से एक है. इसका स्कीम का उद्देश्य खास तौर से छोटे निवेशकों को लाभ पहुंचाना है.

PPF स्कीम में कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है. निवेश की अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है. इसमें लॉक-इन पीरियड 15 वर्ष का है.

वर्तमान में PPF की ब्याज दर 7.1% है. ब्याज का कैलकुलेशन हर महीने होता है और ये साल के अंत में एकमुश्त जुड़ जाता है.

टैक्स छूट की बात करें तो छूट-छूट-छूट (E-E-E) श्रेणी के अंतर्गत आने से इसमें मूलधन, मैच्योर्ड अमाउंट और ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता. इस पर 80C के तहत 1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है. PPF पर लोन भी लिया जा सकता है.

Also Read: आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील

जरूर पढ़ें
1 ब्रिटेन में नई सरकार के आने के बाद भारत-UK FTA पर क्या होगा असर, क्या रद्द हो जाएगा समझौता?
2 Income Tax Return: तुरंत निपटाएं ये काम, रिटर्न भरने के बाद सीधे खाते में आ जाएगा रिफंड
3 GST लागू होने के 7 साल पूरे; वित्त मंत्रालय ने कहा- घरेलू सामान पर टैक्स कम हुआ, लोगों की बचत बढ़ी
4 एंप्लॉयर को वक्त पर नहीं दे पाए सही इनकम टैक्स रिजीम की जानकारी? रिटर्न भरते समय भी कर सकते हैं ये काम
5 NPS vs PPF: रिटायरमेंट के लिए क्या है बेहतर, डिटेल समझकर चुनें सही विकल्प