FY23 में भारत की GDP ग्रोथ 7% से ज्यादा हो जाए तो हैरानी नहीं: शक्तिकांता दास

RBI के गवर्नर शक्तिकांता दास कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII ) के वार्षिक कार्यक्रम में कहा कि भारत की GDP ग्रोथ 2022-23 में 7% से ऊपर हो सकती है.

Source: twitter/CII

'वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की GDP ग्रोथ 7% से ज्यादा रहती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.' रिजर्व बैंक (Reserve Bank) गवर्नर शक्तिकांता दास ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII ) के वार्षिक कार्यक्रम में कहा कि भारत की GDP ग्रोथ 2022-23 में 7% से ऊपर हो सकती है, क्योंकि चौथी तिमाही में कई आर्थिक संकेतकों (Economic indicators) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

इकोनॉमिक सर्वे में FY24 में भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% जताया गया है

Also Read: सरकार को इस साल कितना मिलेगा डिविडेंड, RBI इसी हफ्ते कर सकता है फैसला

एग्रीकल्चर सेक्टर में अच्छी ग्रोथ

RBI गवर्नर ने कहा कि स्टील और सीमेंट सेक्टर में दिखाई दे रहे संकेतों के साथ-साथ निजी निवेश से रिवाइवल के भी सबूत हैं. शक्तिकांता दास ने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. सामान्य मॉनसून के बावजूद कृषि सेक्टर में ग्रोथ अच्छी रही है. हालांकि, एग्री सेक्टर के लिए अल-नीनो चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसकी वजह से सूखा पड़ सकता है. अल नीनो पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) नजर बनाये हुए है.

कॉमर्स मिनिस्ट्री के संशोधित ट्रेड डेटा से पता चलता है कि सर्विस एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2022 में 254.5 बिलियन डॉलर था. अब ये FY23 में 28% बढ़कर 325.44 बिलियन डॉलर हो गया है. वहीं, FY23 के लिए मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स 450 बिलियन डॉलर रहा है.

Also Read: ₹2000 के नोटों के एक्सचेंज-डिपॉजिट की डेडलाइन पर क्या बोले RBI गवर्नर शक्तिकांता दास?

जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ धीमी पड़ी; सभी अनुमानों से कम, महंगाई बढ़ी
3 IMF ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान; सरकार के दावे से भी तेज बढ़ेगी इकोनॉमी, US-चीन रह गए पीछे
4 RBI Monetary Policy Live Updates: दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार