सितंबर में थोक महंगाई दर (WPI) बढ़कर -0.26% रही है, जो कि अगस्त में -0.52% रिकॉर्ड की गई थी. ये अप्रैल से लगातार छठा महीना है जब थोक महंगाई दर निगेटिव रही है. पिछले साल सितंबर में यानी 2022 में WPI महंगाई दर 10.55% रही थी.
नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 10.60% से गिरकर 1.54% रही है. सितंबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 6.34% से गिकर 3.70% रही है. ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -6.03% से बढ़कर -3.35% रही है. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -2.37% से बढ़कर -1.34% रही है.
सितंबर में भी थोक महंगाई के निगेटिव रहने के पीछे केमिकल और केमिकल प्रोडक्ट्स, मिनरल ऑयल्स, टेक्सटाइल्स, बेसिक मेटल्स और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई गिरावट है. इस महीने सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
सितंबर में थोक महंगाई दर (YoY)
फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 10.60% से गिरकर 3.35% रही है
प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 6.34% से गिरकर 3.70% रही
ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -6.03% से बढ़कर -3.35% रही
मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर -2.37% से बढ़कर -1.34% रही
सब्जियों की महंगाई दर 48.39% से गिरकर अब -15% पर आ गई है
इसके पहले सितंबर में रिटेल महंगाई के आंकड़े आए थे, 6.83% के मुकाबले सितंबर में CPI (Consumer Price Index) महंगाई दर 5.02% रही है. ब्लूमबर्ग के इकोनॉमिस्ट के पैनल ने सितंबर में रिटेल महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान जताया था.