विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में सीट बंटवारा करेगी कोऑर्डिनेशन कमिटी, मुंबई बैठक से बड़ी बातें

विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A ने शुक्रवार को आने वाले लोकसभा चुनाव को साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने ये संकल्प मुंबई में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के दौरान लिया.

Source: @Jduonline/Twitter

विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A ने शुक्रवार को आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने ये संकल्प मुंबई में गठबंधन के नेताओं की बैठक के दौरान लिया.

इसके अलावा गठबंधन ने 14 सदस्यों वाली एक समन्वय कमिटी भी बनाई है, जो सीटों के बंटवारे पर काम करेगी. यहां जानें विपक्षी गठबंधन की अहम मीटिंग से जुड़ी बड़ी बातें:

  • गठबंधन की पार्टियों ने बैठक के दौरान 2024 के लोकसभा के चुनावों को "जहां तक संभव हो" साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया.

  • इसके अलावा गठबंधन के नेताओं ने कहा कि सीट बंटवारे के काम को जल्द से जल्द खत्म कर लिया जाएगा. चुनावों के लिए गठबंधन की थीम 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' तय की गई है.

  • गठबंधन ने 14 सदस्यों की कमिटी बनाई है, जिसमें अलग-अलग पार्टियों के सदस्य शामिल हैं. ये कोऑर्डिनेशन कमिटी गठबंधन की फैसला लेने वाली शीर्ष संस्था होगी. कमिटी तुरंत सीटों के बंटवारे पर काम शुरू कर देगी.

  • कमिटी में कांग्रेस के KC वेणुगोपाल, NCP नेता शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, RJD के तेजस्वी यादव, TMC के अभिषेक बनर्जी और शिवसेना के संजय राउत शामिल हैं.

  • बैठक में गठबंधन के संयोजक पर कोई फैसला नहीं लिया गया. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्षी ब्लॉक इंडिया के संयोजक की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी कोऑर्डिनेशन कमेटी है, जो आपसी सहमति के आधार पर काम करेगी.

  • पहले चर्चा थी कि आज की बैठक में लोगो को पेश किया जाएगा, लेकिन आज भी लोगो पेश नहीं हुआ. इस बीच आम जनों से लोगो पर सुझाव मांगे गए हैं.

  • मुंबई में हुई इस बैठक में जाति आधारित जनगणना के मामले पर टकराव देखने को मिला. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने जाति आधारित जतगणना की मांग को बढ़ाया. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया. इसी वजह से राजनीतिक संकल्प को जारी नहीं किया जा सका.

Also Read: आखिर क्यों 91 सांसदों वाले 11 राजनीतिक दल किसी भी गठबंधन में नहीं हुए शामिल?