Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?

ADR के मुताबिक 1,710 उम्मीदवारों में से 360 उम्मीदवारों (21%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 274 उम्मीदवार (16 %) तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. इस दौरान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज अखिलेश यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, महुआ मोइत्रा और अधीर रंजन चौधरी जैसे कई हाई प्रोफाइल नेताओं की किस्मत EVM में कैद होगी.

कुल मिलाकर इस चरण में 1,717 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. चुनाव के लिए 19 लाख पोलिंग अधिकारियों को 1.92 लाख पोलिंग स्टेशंस पर तैनात किया गया है. इससे पहले की तीन चरणों में क्रमश: 66.14%, 66.71% और 65.68% वोटिंग रही थी.

बता दें 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

इन अहम सीटों पर है हाई प्रोफाइल मुकाबला

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बहरामपुर से TMC के युसुफ पठान और कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कृष्णानगर से TMC की महुआ मोइत्रा और BJP की अमृता रॉय की सीटों पर भी हाई प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिल रहा है.

आंध्र-तेलंगाना की सभी सीटों पर वोटिंग

चौथे चरण में तेलंगाना की सभी 17 सीट, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर सीट पर वोटिंग हो रही है. बता दें श्रीनगर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ये पहली बार वोटिंग हो रही है.

पिछले चुनाव में कैसा रहा था परिणाम?

2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा बीजेपी ने 42 सीटें हासिल की थीं. वाईएसआर कांग्रेस को 22, भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 9 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं. अन्य के खाते में 17 सीटें गई थीं.

चौथे फेज की जिन 89 सीटों पर बीजेपी ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, उनमें से 43 सीटों पर उसका वोट शेयर 40% से ज्यादा था. जहां तक कांग्रेस की बात है, पिछले चुनाव में 43 सीटों पर उसका वोट शेयर 10% से भी कम रहा था.

कितने करोड़पति-कितने दागी?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 उम्मीदवारों (21%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 274 उम्मीदवार (16 %) तो ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति वाले कैंडिडेट्स की बात करें तो 476 (28%) उम्मीदवार करोड़पति हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ