US Elections: ट्रंप ने JD वेंस को बनाया उपराष्‍ट्रपति पद का प्रत्‍याशी, पत्‍नी ऊषा का भारत से है नाता; यहां जानिए पूरी कहानी

39 वर्षीय सीनेटर वेंस का भारत से भी रिश्‍ता जुड़ा हुआ है. उनकी शादी भारतवंशी ऊषा चिलुकुरी वेंस से हुई है, जो कि मूलत: आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं.

Source: X@bitcoinlgo

US Elections 2024: अमेरिका में नवंबर में होने वाले आम चुनाव में ओहियो के सीनेटर JD वेंस (JD Vance) उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार होंगे. पूर्व राष्‍ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने वेंस को अपना साथी उम्‍मीदवार (Vice President Candidate) चुना है.

39 वर्षीय सीनेटर वेंस का भारत से भी रिश्‍ता जुड़ा हुआ है. उनकी शादी भारतवंशी ऊषा चिलुकुरी वेंस से हुई है, जो कि मूलत: आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं.

सबसे उपयुक्‍त JD वेंस: ट्रंप

ट्रंप ने रनिंग मेट के लिए ओहियो के सीनेटर वेंस को सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया. उन्‍होंने अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ (Truth) पर लिखा, 'काफी विचार-विमर्श और मंथन के बाद मैंने फैसला लिया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस हैं.'

उन्होंने कहा कि और भी कई लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखने के बाद JD वेंस के नाम पर मुहर लगाई गई है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेंस की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि JD ने मरीन कॉर्प्स में अमेरिका की सेवा की है. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.

कौन हैं JD वेंस?

वेंस, रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और‍ फिलहाल ओहियो के सीनेटर हैं. उनका मूल नाम जेम्स डेविड बोमन है. वे ओहियो के मिडलटाउन में पैदा हुए.

मां की नशे की लत और अपने पिता के चले जाने के कारण उनका बचपन मुश्किलों के बीच गुजरा. उनका पालन-पोषण दादा-दादी ने किया. जीवन के शुरुआती दिनों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

मरीन के साथ इराक में सेवा करने के बाद, वेंस ने उच्च शिक्षा प्राप्त की. ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से डिग्री हासिल की. वे येल लॉ जर्नल के एडिटर और येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Source: X@JDVance1

मेहनतकशों, श्रमिकों, किसानों के समर्थक

टेक्‍नोलॉजी और फाइनेंशियल सेक्‍टर में उनका सफल व्यवसायिक करियर रहा है. सिलिकॉन वैली में वेंचर कैपिटलिस्ट के रूप में भी उन्‍हें अनुभव प्राप्त है.

ट्रंप ने वेंस को रनिंग मेट बनाने के साथ ये भी बताया कि रिपब्लिकन खेमे के प्रचार अभियान के दौरान वेंस उन लोगों पर विशेष ध्यान देंगे जिनके लिए उन्होंने शानदार लड़ाई लड़ी है.

वेंस मेहनतकश लोगों के समर्थक हैं. ट्रंप के मुताबिक वेंस पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, ओहियो, मिनेसोटा और कई अन्य राज्यों के अमेरिकी श्रमिक और किसानों के साथ खड़े रहे हैं.

Source: X@JDVance1

JD की किताब पर बन चुकी है फिल्‍म

वेंस, एक लेखक होने के साथ-साथ वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उनकी गिनती अमेरिका के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन करने वाले शख्स में होती है. JD की पुस्तक हिलबिली एलेजी बेस्टसेलर में गिनी जाती है. ट्रंप के मुताबिक, वेंस ने अपनी इस कृति में अमेरिका के मेहनती पुरुषों और महिलाओं का समर्थन किया है. हॉलीवुड में इस पर फिल्म भी बनाई जा चुकी है.

भारत से कैसे जुड़ा है संबंध?

वेंस का संबंध भारत से भी जुड़ा है. एक तरह से देखा जाए तो भारत, उनका ससुराल कहा जा सकता है. जैसा कि हमने ऊपर बताया, उनकी पत्‍नी ऊषा वेंस का ताल्‍लुक आंध्र प्रदेश से है.

ऊषा वेंस (ऊषा चिलुकुरी) का जन्म एक बेहद शिक्षित प्रभावशाली भारतीय प्रवासी परिवार में हुआ. उन्होंने भी येल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और फिर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में मास्‍टर्स किया.

ऊषा के कानूनी करियर में कुछ अहम उपलब्धियां शामिल हैं. कोर्ट में नियुक्ति से पहले वो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स और ब्रेट कैवनौघ के लिए क्लर्कशिप कर चुकी हैं.

येल में चार साल की गहन पाठ्येतर गतिविधि के बाद, उन्होंने कैम्ब्रिज में गेट्स फेलो के रूप में अपनी पढ़ाई जारी रखी, जहां उन्होंने वामपंथी और उदारवादी समूहों के साथ काम किया.

Source: X@JDVance1

लॉ स्‍कूल में मुलाकात, फिर शादी

ऊषा और JD वेंस की पहली मुलाकात येल लॉ स्कूल में ही हुई थी. ऊषा भी येल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी की मैनेजिंग एडिटर और येल लॉ जर्नल की कार्यकारी संपादक रह चुकी हैं. दोनों ने साल 2014 में केंटकी में उन्‍होंने शादी की. उनके तीन बच्चे हैं.

वे अपने पति के साथ चुनावी अभियानों में भी देखी जा चुकी हैं. चुनावी कैंपेन में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है. माना जा रहा है कि वेंस के साथ-साथ ट्रंप के चुनावी कैंपेन में भी ऊषा की भूमिका अहम होगी.

एक दिन पहले ट्रंप पर हुआ था जानलेवा हमला

ट्रंप ने वेंस को रनिंग मेट बनाने की घोषणा अमेरिकी राज्य मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के उद्घाटन के दिन की. इससे पहले 14 जुलाई को पेन्सिलवेनिया में रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बचे. गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी. गोली चलाने वाले युवक को सुर‍क्षाकर्मियों ने वहीं ढेर कर दिया था.

(Inputs: ANI, Senate.gov, Bloomberg)

Also Read: Donald Trump Attack: दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक ने ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर को अपने विज्ञापन से हटाया