ADVERTISEMENT

Byju’s ने अमेरिका में पैनकेक शॉप से चलने वाले हेज फंड में छिपाए 533 मिलियन डॉलर: रिपोर्ट

ये आरोप बायजूज और लेंडर्स के बीच लंबे अरसे से चले आ रहे झगड़े में एक नया मोड़ है, जो ये दावा करते हैं कि 533 मिलियन डॉलर की रकम 1.2 बिलियन डॉलर के कर्ज के लिए कोलैटरल है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:39 PM IST, 13 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुश्किलों से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के लिए विवादों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बायजूज के लेंडर्स जो कि कैश रिकवरी की कोशिश में है, इन्होंने बायजूज पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने कथित तौर पर तीन साल पुराने एक अनजाने से हेज फंड में 533 मिलियन डॉलर छिपाए थे.

अनजाने से हेजफंड में ट्रांसफर की गई रकम

इस हेज फंड के बारे में ज्यादा सुना नहीं गया, इसने अपने ऑफिस का पता भी ऐसा दिया कि वो भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि ये पता मियामी का है जहां पर एक IHOP पैनकेक रेस्टोरेंट है.

दरअसल, बायजूज के लेंडर्स ने मुकदमे ये दावा किया है कि बायजूज ने पिछले साल विलियम सी मॉर्टन की इन्वेस्टमेंट फर्म, कैम्शाफ्ट कैपिटल फंड (Camshaft Capital Fund) में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा ट्रांसफर किया था, लेंडर्स ने बताया कि निवेश में फॉर्मल ट्रेनिंग में कमी के बावजूद मॉर्टन के फंड को पैसा मिला. मॉर्टन ने ये फर्म तब खड़ी की थी, जब वो सिर्फ 23 साल के थे.

मजेदार बात ये है कि जैसे ही ये पैसे इस फंड को ट्रांसफर किए गए, अदालत के कागजातों के अनुसार, मॉर्टन के नाम पर कई लग्जरी कारें - जिसमें एक 2023 फेरारी रोमा, एक 2020 लेम्बोर्गिनी हुराकैन evo और एक 2014 रॉल्स-रॉयस व्रेथ शामिल हैं- रजिस्टर्ड हो गईं.

लेंडर्स और बायजूज के झगड़े में नया मोड़

ये आरोप बायजूज और लेंडर्स के बीच लंबे अरसे से चले आ रहे झगड़े में एक नया मोड़ है, जो ये दावा करते हैं कि 533 मिलियन डॉलर की रकम 1.2 बिलियन डॉलर के कर्ज के लिए कोलैटरल है. दोनों पक्ष इस लोन को लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते रहे हैं. लेंडर्स कह रहे हैं कि ये डिफॉल्ट है और बायजू का कहना है कि ये लेंडर्स की उन्हें फंसाने की साजिश है.

कर्जदाताओं ने मियामी-डेड काउंटी कोर्ट फाइलिंग में तर्क दिया, "बायजू ने लेनदारों को नुकसान पहुंचाने और जानबूझकर देरी करने के मकसद से लेंडर्स के 533 मिलियन डॉलर के ठिकाने को छिपाने के लिए काफी प्रयास किए हैं"

एडटेक कंपनी बायजूज, लेनदारों के साथ एक डील करने की कोशिश कर रही है, और इस हफ्ते उसने छह महीने के भीतर लोन रीपेमेंट का एक चौंकाने वाला प्रस्ताव भी रखा है. इस रीपेमेंट के लिए बायूज अपनी कुछ विदेशी संपत्तियों को प्राइवेट इक्विटी और स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर्स को बेचने के लिए बातचीत कर रहा है. अमेरिकी समयानुसार मंगलवार देर रात एक ईमेल में, बायजू ने कहा कि वह फ्लोरिडा कोर्ट की कार्यवाही में पार्टी नहीं है और उसे मुकदमे की प्रतियां नहीं दी गई हैं.

फंड के वकीलों ने कहा कि क्रेडिटर्स के एजेंट ग्लास ट्रस्ट ने कैम्शाफ्ट को मुकदमे के बारे में सूचित नहीं किया है. कैम्शाफ्ट के वकील डेविड मैसी ने एक ईमेल में कहा, "कैम्शाफ्ट ग्लास ट्रस्ट कंपनी की अदालती फाइलिंग में दिए गए बयानों का सख्ती से खंडन करता है."

IHOP का एंगल

कैम्शाफ्ट कैपिटल फंड को बायूजज की तरफ से $533 मिलियन डॉलर ट्रांसफर होते हैं, लेकिन ये क्रेडिटर्स इस पर सवाल उठाते हैं. उनका फाइलिंग में कहना है कि ये हेज फंड कथित रूप से 50,000 डॉलर तक का निवेश भी स्वीकार करता है, जो कि ऐसे वित्तीय संस्थान के लिए काफी छोटी रकम है.

साल 2020 में भी अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की फाइलिंग में, कैम्शाफ्ट ने अपना बिजनेस एड्रेस 285 NW 42nd Ave दिया था. जहां पर कि एक IHOP है, जो हवाना में मौजूद एक रेस्टोरेंट है, जिसके आस-पास में कार वॉश और मसाज पार्लर और सैंडविच शॉप हैं. जबकि जहां आमतौर पर ऐसी फाइनेंशियल ऑफिस होते हैं, वो इस पते से काफी दूर है.

इस रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से पूछा गया तो उसने कैम्शाफ्ट के नाम पर बड़ी बड़ी आंखे करते हुए कहा- हेज फंड, बिल्कुल नहीं. उसने कहा कि उसने कभी मॉर्टन, कैम्शाफ्ट या बायूज का नाम नहीं सुना और ये IHOP यहां कई दशकों से है. उसने कहा कि वो यहां 10 साल से ज्यादा समय से काम कर रही है और उसने यहां कभी किसी को बिजनेस डील जैसा कुछ करते हुए नहीं देखा.

अदालत के कागजातों से पता चलता है कि इस IHOP से मीलों दूर, कैम्शाफ्ट से जुड़ी एक यूनिट ने सनी आइल्स बीच में पोर्शे डिजाइन टॉवर में एक आलीशान सी-फेसिंग कॉन्डो को लिस्ट किया है, जहां पर लियोनेल मेस्सी जैसे लोगों के घर हैं. जून में मियामी में कैमशाफ्ट की ओर से दाखिल एक अलग मुकदमें हेड फंड ने बताया कि उसके बिजनेस का मुख्य स्थान वर्जिन आइलैंड में है.

कैश का झगड़ा

गायब कैश लेंडर्स के लिए सबसे मुख्य मुद्दा रहा है. लेंडर्स के एजेंट ग्लास ट्रस्ट ने कर्ज जारी करने वाली बायजू की यूनिट 'बायजूज अल्फा' पर नियंत्रण हासिल करके लड़ाई के शुरुआती दौर में जीत हासिल जरूर की, लेकिन तब तक कैश गायब हो चुका था, मई में एक अदालती सुनवाई के दौरान बायजूज अल्फा के एक वकील ने कहा कि बायजूज लेंडर्स से पैसे बचाने की कोशिश कर रहा था, वकील ने कहा, कंपनी को लोन एग्रीमेंट के तहत फंड ट्रांसफर करने का अधिकार था.

बायजूज ने अदालत में दावा किया है कि लेंडर्स पूरे एड-टेक साम्राज्य पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसका नेतृत्व इसके संस्थापक बायजू रवींद्रन कर रहे हैं. बायजू ने डेलावेयर जज से ग्लास द्वारा घोषित डिफॉल्ट को खारिज करने के लिए कहा.

कंपनी सुविधा के पुनर्गठन के लिए लेनदारों के साथ एक सौदा करने की कोशिश कर रही थी, जो अपने आप में किसी स्टार्टअप कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी अनरेटेड टर्म लोन बी पेशकशों में से एक है।

2015 में बायजूज की स्थापना के बाद से, रवींद्रन ने तकनीकी दुनिया के कुछ सबसे बड़े निवेशकों से काफी पैसा जुटा है. जिसमें मार्क जकरबर्ग के चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव, सिल्वर लेक मैनेजमेंट और नैस्पर्स लिमिटेड शामिल हैं. बायजूज की वैल्यू पिछले साल 20 बिलियन डॉलर से अधिक थी.

लेंडर्स अब पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, पैसा गया कहां और क्या कैमशाफ्ट को कोई अतिरिक्त मैनेजमेंट फीस दी गई है. इसी लेकर मुकदमा दायर किया गया है. कैमशाफ्ट ने हालांकि इस मामले में अबतक कोई जवाब दाखिल नहीं किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT